Recent

Recent News

शिक्षकों का एम शिक्षा मित्र से हाजिरी लगाने का विरोध

भास्कर संवाददाता | खरगोन मप्र सहायक शिक्षक संघ ने शिक्षा विभाग में 1 अप्रैल से लागू की जा रही एम शिक्षा एप प्रणाली का विरोध किया है। बुधवार को संघ प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम राजेंद्रसिंह को पत्र सौंपा। इसमें उन्होंने एम शिक्षा मित्र एप योजना से शिक्षकों व अध्यापकों के अटेंडेंस को स्थगित करने की मांग की।


जिला संयोजक अनिल कुलकर्णी व सचिव जगदीश कर्मा ने बताया यह व्यवस्था शिक्षा विभाग व आदिम जातक कल्याण विभाग में लागू की जा रही है। ई अटेंडेंस से इंटरनेट की जरूरत होगी। इसका शिक्षकों के लिए शासन स्तर पर कोई प्रावधान नहीं है। कई शिक्षक व अध्यापकों की सर्विस बुक अपडेट नहीं है। अभी भी उन्हें स्थानांतरण, पदोन्नति व संलग्नीकरण की स्थिति में पुरानी संस्था में ही प्रदर्शित किया जा रहा है। इससे ई अटेंडेंस लगाने में समस्या खड़ी होगी। शाला मुख्यालय पर सर्वसुविधायुक्त आवास की व्यवस्थाएं नहीं है। इसके अलावा 1 अप्रैल से प्रात:कालीन स्कूल व्यवस्था हो जाती है। इसे 10.30 बजे लगाने के निर्देश दिए हैं। ग्रामीण शालाओं में बिजली पानी जैसी सुविधाएं न होने से बच्चों व शिक्षकों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा।

Facebook

Comments

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();