भोपाल। मध्यप्रदेश की
जनता ने सरकार के बारे में चौंकाने वाले आंकड़े दिए हैं। प्रदेश की 51
प्रतिशत जनता मौजूदा सरकार के कामकाज से संतुष्ट नहीं है। इधर, पहले ही
शिवराज सरकार डेमेज कंट्रोल में जुट गई है। वह सभी वर्गों को खुश करने के
लिए रोज घोषणाएं कर रही है।
पत्रिका के सर्वे के आंकड़ों से सरकार को सबक लेना चाहिए कि प्रदेश की जनता सरकार से क्या चाहती है। इसके अलावा जब जनता से पूछा गया कि सरकार आपकी उम्मीदों पर खरी उतर पाई है या नहीं, तो 53.07 प्रतिशत लोगों ने इसका जवाब नहीं में दिया है। मतलब ज्यादातर लोग कहते हैं कि यह सरकार हमारी उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई है