Recent

Recent News

इ-अटेंडेंस को लेकर शिक्षकों में बढ़ता जा रहा आक्रोश

छिंदवाड़ा . मप्र शासन शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार नए शिक्षण सत्र से अनिवार्यत: लागू हो रहे एम-शिक्ष मित्र एप पर इ-अटेंडेंस की अनिवार्यता को लेकर शिक्षकों ने विरोध जताया है। इसकी अनिवार्यता को निरस्त करने की मांग को लेकर शिक्षक-अध्यापक संयुक्त मोर्चा के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है।

शिक्षकों ने बताया कि शासन का आदेश सिर्फ शिक्षा विभाग के लिए ही जारी करना गलत है। एम शिक्षा मित्र एप संचालन के लिए शासन द्वारा न तो एंड्रायड मोबाइल दिलाए गए है न ही इंटरनेट सुविधा मुहैया कराई गई है। इसके कारण शिक्षकों पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ पड़ेगा। कई शिक्षक-अध्यापकों की इ-सर्विस बुक अपडेट नहीं होने से भी कई दिक्कतें आ रहीं हैं। इसलिए उक्त आदेश को सरकार से वापस लेने की मांग की गई है। इस दौरान संयुक्त शिक्षक-अध्यापक मोर्चा के पदाधिकारी मौजूद थे।
ग्रामीण बैंक एसोसिएशन का प्रदर्शन
छिंदवाड़ा. सेंट्रल मप्र ग्रामीण बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर सोमवार से तीन दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल शुरू कर दी गई है। पहले दिन जिला एसोसिएशन के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने नागपुर रोड स्थित कार्यालय के पास प्रदर्शन कर ग्रामीण बैंक अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा। एसोसिएशन के सदस्यों ने बताया कि हड़ताल के दौरान बैंक में काम नहीं किया गया।
मीटर वाचक संघ की हड़ताल
छिंदवाड़ा. मीटर वाचक अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर बैठे हैं। उनकी मांगों में निश्चित वेतनमान, आयु सीमा ६० वर्ष एवं निकाले गए मीटर वाचकों को दोबारा काम पर लेना शामिल है।
आशा-उषा कार्यकर्ताओं ने जताया विरोध

छिंदवाड़ा. लम्बित मांगों को लेकर आशा-उषा तथा सहयोगिनियों की भी हड़ताल जारी रही। इस दौरान जेल बगीचा परिसर में इन महिला कार्यकर्ताओं ने शासन के विरोध में जमकर नारे लगाए। इस दौरान बड़ी संख्या में आशा-उषा व सहयोगिनी मौजूद रहीं।

Facebook

Comments

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();