मप्र
रोड डेवलपमेंट कार्पोरेशन लिमिटेड ने एमपी स्टेट हाईवे के रिवाइज्ड टोल
रेट तय किए हैं। ये 1 अप्रैल 2018 से लेकर 31 मार्च 2019 तक लागू रहेंगे।
वाहन कैटेगरी मुताबिक दरें ली जाएंगी। इसी तरह की व्यवस्था मंदसौर-सीतामऊ
रोड खंड पर सूर्यवंशी इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड ने की है।
प्रतिवर्ष राशि में 7 फीसदी तक की बढ़त दर्ज होती है। पिपलिया प्लाजा से
राेज 9000 और सीतामऊ से 2800 वाहन गुजरते हैं। चालकों पर रोज करीब 8 से 10
लाख रुपए तक का खर्च बढ़ेगा।
आज से ये होंगे बदलाव
निए नियमों से लोगों को शुरू में आ सकती दिक्कत
भास्कर संवाददाता | मंदसौर
नए वित्तीय वर्ष में 1 अप्रैल से कई बदलाव होने जा रहे हैं। टोल दरों
पर 7 फीसदी की बढ़ी दर ली जाएगी। स्कूली शिक्षकों के लिए एम शिक्षा एप लागू
होगा। इसी तरह 2 राज्यों के बीच 50 हजार से ज्यादा के माल की ढुलाई पर ई-वे
बिल लगेगा। हालांकि सभी को लागू करने से पहले तैयारियों पर काम नहीं हो
सकता है। इससे दिक्कत आ सकती है। इधर, हेलमेट अनिवार्यता को लेकर ट्रैफिक
पुलिस भी इसी दिन से जांच अभियान छेड़ने जा रही है।
ई-वे बिल के साथ ही हेलमेट की अनिवार्यता भी शुरू होेगी, नए नियम अधूरी तैयारियों के साथ लागू करने की कवायद
पिपलिया व सीतामऊ टोल प्लाजा पर अब नई दर से होगी वाहनों से वसूली
एम-शिक्षा मित्र एप आज से अनिवार्य, 3800 शिक्षक जुड़ेंगे
स्कूली कर्मचारी एवं शिक्षकों के लिए 1 अप्रैल से एम-शिक्षा मित्र
एप का उपयोग अनिवार्य हो जाएगा। जिले से 3800 शिक्षक नई व्यवस्था से
जुड़ेंगे। हालांकि कई संगठन विरोध में हैं लेकिन विभाग ने तैयारी कर ली है।
उपस्थिति आधार पर वेतन जनरेट होगा। रोज समीक्षा होगी। स्कूलों की प्रोफाइल,
नामांकन, पदस्थ शिक्षक, सुविधाएं, अधोसंरचना, लोकेशन, शाला में दर्ज
विद्यार्थियों की सूची पर काम होगा।
हेलमेट को लेकर आज से अनिवार्यता : मकसद सड़क हादसों में कमी लाना है
हादसाें के मद्देनजर पुलिस हेडक्वार्टर ने 1 अप्रैल से 28 अप्रैल
तक हेलमेट की अनिवार्यता को लेकर आदेश जारी किए हैं। इस अवधि में निरंतर
चालानी कार्रवाई होगी। जिले के मंदसौर, गरोठ, भानपुरा, सीतामऊ और मल्हारगढ़
ब्लाॅक में आने वाले सभी थाना-चौकियों के स्टॉफ को इस संबंध में निर्देश
जारी किए जा चुके हैं।
असर : सड़क हादसों में 5 सालों के दौरान 240 लोगों की मौत हुई। कई केस
में हेलमेट ना होना मौत का कारण बना। एसपी मनोजकुमार सिंह ने बताया हेलमेट
से हादसों में कमी आएगी।
असर : जहां नेटवर्क समस्या रहती, वहां परेशानी होगी। अतिथि शिक्षकों का
अनुबंध खत्म होने का असर रहेगा। कई शिक्षक पुस्तिकाओं की जांच में हैं।
ऐसे में सभी स्कूल खुलने के आसार कम है। प्रभारी डीईओ आरएल कारपेंटर के
मुताबिक खामियां दूर करेंगे।
ई-वे बिल : 50 हजार रुपए से अधिक के माल की ढुलाई पर देना हाेगा चार्ज
जो व्यवसायी एक से दूसरे राज्य के बीच सामान भेजते-बुलाते हैं।
उन्हें 1 अप्रैल से माल ढुलाई के दौरान इंटर स्टेट ई-वे बिल लगेगा। ई-वे
बिल जनरेट करने के लिए पोर्टल www.ewaybillgst.gov.in पर रजिस्ट्रेशन होगा,
इससे पोर्टल के लिए यूजर नेम व पासवर्ड मिल जाएगा। पोर्टल पर लॉगइन कर
अपने व्यवसाय की जानकारी (नाम, पता, मोबाइल नंबर) जांच सकेंगे।
असर : कई व्यापारी सिस्टम से जुड़ना बाकी हैं। अभ्यस्त भी नहीं। ऐसे में पूरी तरह से अमल होने में समय लग सकता।
Pay-scale / Merit / Counseling / Appointment / Transfer / Court - case & all Madhya Pradesh latest news - Source of Reliable Information
Recent
Breaking News
- Guest Teacher Form MP Hindi – अतिथि शिक्षक आवेदन फॉर्म Download PDF
- अतिथि शिक्षक बोले- मांग पूरी होने तक जारी रहेगा आमरण अनशन
- पीएचडी अथवा नेट में सफल उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर , छह माह में भरना होंगे 5 लाख से ज्यादा रिक्त पद
- MP के हजारों प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर एक साथ पड़े बीमार!
- SPSC Recruitment 2019 : बारहवीं पास से बैचलर डिग्री वालो के लिए विभिन्न पदों पर निकली भर्ती
Recent News
Comments
';
(function() {
var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true;
dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js';
(document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq);
})();