Advertisement

ये लो फिर आ गए वर्दी वाले शिक्षक!!

सोहागपुर।अब कुछ दिनों तक शासकीय स्कूलों में खाकी वर्दे वाले शिक्षक आपके बच्चों को पढ़ाते दिखें तो आश्चर्य मत करना। क्योंकि अपराधों के मामलों में पुलिसिया विवेचना के साथ अब पुलिसकर्मी गत वर्ष की तरह फिर से स्कूलों में पढ़ाने का कार्य करेंगे। जिसकी शुरुवात सोमवार से सोहागपुर थाना क्षेत्र मेंं कर दी गई है।


टीआई राजेंद्र बर्मन ने बताया कि इसकी शुरुवात सोमवार से मातापुरा प्रायमरी स्कूल से की गई है। जिसमें विद्यांजलि योजना के तहत कक्षा छह व सात में एसआई दरबारी लाल विश्वकर्मा व आरक्षक संतोष ने बच्चों को पढ़ाया है। विश्वकर्मा ने जहां बच्चों को गणित विषय पढ़ाया, वहीं आरक्षक संतोष ने बच्चों को विज्ञान विषय का शिक्षण कार्य किया।

टीआई बर्मन के अनुसार पुलिस अधीक्षक आशुतोष प्रताप सिंह की गत वर्ष की योजना थी कि बच्चों के बीच से पुलिस का भय मिटे, साथ ही पुलिस भी आमजनों व बच्चों के बीच शिक्षक बनकर जाए तो इससे निष्ठुर समझी जाने वाली पुलिस की सामाजिक छवि समाज के सामने प्रस्तुत होगी।

पुलिस कप्तान की मंशा है कि अपराधों से घिरी पुलिस कहीं न कहीं तथा एक समय के बाद भाव शून्यता के करीब पहुंचने लगती है। इसलिए जरूरी है कि पुलिसकर्मी शिक्षक के रूप में वर्दी धारण कर स्कूली बच्चों के बीच जाए तथा उन्हें पढ़ाए। बर्मन के अनुसार आगामी दिनों में अन्य पुलिसकर्मी भी शिक्षण कार्य करेंगे।

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Facebook