Advertisement

ग्रामीण-शहरी शिक्षकों को मिलेगा उत्कृष्ट स्कूलों में पढ़ाने का मौका

उत्कृष्ट स्कूलों में शिक्षकों की पूर्ति करने के लिए स्कूल शिक्षा विभाग ने एक युक्ति निकाली है। इसके तहत ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के हाईस्कूल व हायर सेकंडरी स्कूलों में नियुक्त शिक्षकों को उत्कृष्ट स्कूल में पढ़ाने का मौका दिया जाएगा। इसके लिए बाकायदा इन शिक्षकों की 24 जुलाई को ऑनलाइन परीक्षा होगी इसके लिए शिक्षक 13 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं।
परीक्षा में चयनित शिक्षकों को उत्कृष्ट स्कूल में पढ़ाने का मौका मिलेगा। इससे ग्रामीण क्षेत्र के शिक्षकों को अधिक फायदा मिलेगा। कारण अभी तक नियमों से बंधे होने के कारण ग्रामीण शिक्षकों का स्थानांतरण शहरी क्षेत्र में नहीं हो पता है। लेकिन इस परीक्षा में चयनित होते हैं तो यह शिक्षक शहर में पहुंच सकेंगे। माधव चौक स्थित मॉडल उत्कृष्ट स्कूल अतिथियों के भरोसे ही संचालित होता आया है। इस परीक्षा से यहां भी शिक्षकों की पूर्ति हो जाएगी।

अंग्रेजी माध्यम के शिक्षकों की होगी पूर्ति : इस बार राज्य शासन से व्यापम के द्वार उत्कृष्ट विद्यालयों में बच्चों को अंग्रेजी मीडियम में पढ़ाने के लिए दाखिला दिया है। लेकिन अंग्रेजी माध्यम के शिक्षक मौजूद न होने से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्थिति ये है कि दैनिक भास्कर ने इस मामले को उठाया था जिसके बाद व्यापमं परीक्षा पास कर आए छात्रों को दाखिला तो दे दिया गया, लेकिन उनके लिए शिक्षकों का अरेंजमेंट अब तक नहीं किया गया है।

कई जगहों पर सालों से परेशानी, नए शिक्षा सत्र में भी 2 ही शिक्षक पढ़ा रहे

जिले में कई जगहों पर उत्कृष्ट स्कूल की स्थापना को 6 साल से ज्यादा हो चुके हैं। लेकिन शिक्षक व स्टॉक की पूर्ति अभी तक नहीं हो पाई है। नए शिक्षा सत्र में भी मात्र 2 शिक्षक बच्चों को पढ़ा रहे हैं। 6 साल से अतिथि शिक्षकों के भरोसे ही स्कूल का संचालन हो रहा है। ऑनलाइन परीक्षा के बाद यहां भी शिक्षक पदस्थ होंगे। जिससे बच्चों को बेहतर सुविधा उपलब्ध हो पाएगी।

ऑनलाइन होगी परीक्षा अब अंग्रेजी माध्यम के शिक्षकों की होगी भर्ती

यह हो सकते हैं शामिल

लोक शिक्षण संचालनालय के 3जुलाई को जारी आदेश के मुताबिक परीक्षा में शामिल होने की कैटेगरी तय की गई है। जिसमें व्याख्याता, वरिष्ठ अध्यापक, संविदा शिक्षक वर्ग-1 मावि के प्रधान पाठक, उच्च श्रेणी शिक्षक, शिक्षाकर्मी वर्ग2, संविदा शिक्षक वर्ग 2 व अध्यापक को शामिल किया है। इसमें स्नातकोत्तर शैक्षणिक योग्यता अनिवार्य की गई है। परीक्षा के लिए आवेदन ऑनलाइन होंगे और कोई शुल्क भी नहीं लगेगा। साथ ही दस्तावेज में मात्र शिक्षक को फोटो व हस्ताक्षर स्कैन की प्रति लगाना है। इसके लिए परीक्षा केंद्र इंदौर, भोपाल, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर, सतना, रीवा और सागर को बनाया गया है।

परीक्षा में शामिल नहीं होने पर वसूलेंगे राशि

आवेदन करने के बाद अगर शिक्षक परीक्षा में शामिल नहीं होता है तो उससे उसके नाम पर व्यय होने वाली राशि भी वसूली जाएगी। क्योंकि परीक्षा का वहन शासन द्वारा किया जा रहा है। ऐसे में आवेदन करने के बाद परीक्षा में शामिल होना अनिवार्य किया गया है। 

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Facebook