Advertisement

विशेष स्कूलों में पढ़ाने ऑनलाइन होगा टेस्ट

प्रदेश की गुरुकुलम, एकलव्य, उत्कृष्ट जैसी विशिष्ट स्कूलों में पढ़ाने से अब शिक्षकों को पहले ऑनलाइन परीक्षा देना होगी। उनकी दक्षता के आधार पर ही उन्हें इन स्कूलों में पढ़ाने का मौका दिया जाएगा। ये परीक्षा 15 से 20 जून के बीच होगी। आवेदन भरने का अंतिम समय 5 जून तय किया गया है।
हालांकि सभी शिक्षक संगठनों ने इस ऑनलाइन परीक्षा का विरोध किया है। उनके मुताबिक चयन परीक्षा नहीं बल्कि वरिष्ठता के आधार पर होना चाहिए।

आदिवासी विकास विभाग द्वारा प्रदेश में गुरुकुलम विद्यालय, एकलव्य विद्यालय, कन्या शिक्षा परिसर, मॉडल स्कूल, उत्कृष्ट विद्यालय और ज्ञानोदय विद्यालय जैसे 140 विशिष्ट शिक्षण संचालित किए जाते है। इन स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए गुणवत्तायुक्त शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। इसके लिए विभाग ने विभागीय ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की जा रही है। इसके लिए शिक्षकों को 5 जून तक ऑनलाइन ही पंजीयन कराना है। जिला शिक्षा अधिकारी एसपी त्रिपाठी ने बताया शिक्षकों ने आवेदन करना शुरू कर दिए हंै। परीक्षा उत्कृष्ट स्कूलों में अध्यापक कार्य के लिए योग्य शिक्षकों के चयन के लिए हो रही है। इसके परिणाम से शिक्षकों की सेवा शर्तों व पदोन्नति आदि पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। .

ये शिक्षक ही दे सकेंगे परीक्षा

ऑनलाइन परीक्षा में आदिवासी विकास विभाग की शैक्षणिक संस्थाओं के प्राचार्य, व्याख्याता, शिक्षाकर्मी वर्ग-1, वरिष्ठ अध्यापक, प्रधान पाठक, संविदा शिक्षक वर्ग-1, उच्च श्रेणी शिक्षक, शिक्षाकर्मी वर्ग- 2, संविदा शिक्षक वर्ग-2, अध्यापक एवं सहायक शिक्षक (विज्ञान) आवेदन कर सकते हैं।

संगठन एकजुट होकर करने लगे विरोध

शासन के नए आदेश का शिक्षकों से जुड़े सभी संगठनों ने विरोध किया है। मप्र शिक्षक कांग्रेस, प्रांतीय शासकीय शालेय व्याख्याता एवं प्राचार्य संघ, मप्र शिक्षक संघ, राज्य अध्यापक संघ सहित अन्य संगठनों के पदाधिकारियों ने शिकायत की है। पदाधिकारी सुरेंद्रसिंह औढ़ व सीताराम रैकवार ने कहा कि इन संस्थानों में स्वैच्छिक आवेदन या वरिष्ठता के आधार पर पदस्थापना की जाना चाहिए।

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Facebook