Advertisement

विसंगतियों में अटक सकती है प्रक्रिया

भास्कर संवाददाता | खरगोन युक्तियुक्तकरण प्रक्रिया में विसंगतियों के चलते एक बार फिर पूरी प्रक्रिया अधर में रह जाएगी। प्राथमिक स्कूलों में अतिशेष शिक्षकों जहां अभी तक अपनी स्कूलों में ज्वाइन कर लेना था, वहां अभी तक विभाग शिक्षकों की सूची ही जारी नहीं कर सका है।
मिडिल स्कूल में युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया में सही डाटा अपडेट नहीं होने से इसमें भी लगातार संशोधन के आदेश आ रहे हैं। 45 दिन में विभाग सात बार संशोधित आदेश जारी कर चुका है।

शिक्षकों के युक्तियुक्तकरण की तारीख में संशोधन कर नया टाइम टेबल जारी कर दिया है। दोनों ही कक्षाओं में विभाग अपनी तय समयसीमा से काफी पीछे चल रहा है। शिक्षक संगठनों के मुताबिक प्रक्रिया को ऑनलाइन करने से यह विसंगतियां आ रही है। नया शिक्षण सत्र 10 दिन बाद ही शुरू हो रहा है, ऐसे में शिक्षकों को अभी तक पता नहीं है कि उनकी पदस्थापना कहां होनी है। डाटा अपडेट करवाया जा रहा है वह सहयोगी नहीं है। ऐसे में आदेश में संशोधन के बाद भी प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकेगी। प्रावि के साथ शुरू हुई मावि की प्रक्रिया बेहद धीमी चल रही है। इन स्कूलों के अतिशेष शिक्षकों से केवल दावा-आपत्ति ही मंगाई जा सकी है। इनका निराकरण करना भी शुरू नहीं किया है। विसंगतियां दूर करने में तीन माह से ज्यादा समय लग जाएगा।

प्रावि :संशोधित कैलेंडर

मान्य आवेदनों की जानकारी पोर्टल पर अपडेट करना- 1 जून तक

अतिशेष सूची का प्रकाशन- 5 जून

शिक्षकों द्वारा विकल्प प्रस्तुत करना- 5 से 11 जून

काउंसिलिंग से अंतिम पदस्थापना सूची पोर्टल पर देना- 16 जून

पदभार ग्रहण करना- 21 जून

मावि :संशोधित कैलेंडर

अपलोड सूची पर आवेदन प्राप्त करना- 1 जून तक

जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा निराकरण और अनुमोदन- 11 जून

मान्य प्रकरण पोर्टल पर दर्ज करना- 13 जून

निराकृत सूची को पोर्टल पर अपलोड करना-19 जून

पदभार ग्रहण करना- 30 जून

आधार कार्ड अपडेट करवाना औचित्य नहीं

शिक्षकों का आधार कार्ड अपडेट करवाने का कोई औचित्य नहीं हैं। शिक्षकों की जन्म तारीख अपडेट कराई जा रही है। इसका संबंध रिटायरमेंट से है न कि युक्तियुक्तकरण से। - रमेशचंद्र मंडलोई, जिला सचिव, मप्र शिक्षक संघ

शिक्षा विभाग ने प्रावि और मावि में युक्तियुक्तकरण के लिए नया शेड्यूल जारी किया है। शासनस्तर से प्रक्रिया जारी है। जल्द प्रक्रिया पूरी होगी। विसंगतियों को लेकर उच्चाधिकारियों को अवगत कराया है। - केके डोंगरे, जिला शिक्षा अधिकारी

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Facebook