Recent

Recent News

पेंट उतरवाई तो अंडरगारमेंट में भरी थी पर्चियां, नकल प्रकरण में छात्राएं अव्वल

जबलपुर। माध्यमिक शिक्षा मंडल की बारहवीं बोर्ड की परीक्षा बुधवार को हिन्दी के पर्चे के साथ शुरू हो गई। जिले के 110 सेंटर में परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। जिले में 21 हजार 318 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। पहले ही दिन हिन्दी के पर्चा में 28 नकलची पकड़ाए।
इनमें से किसी ने अंडर गारमेंट में नकल की पर्ची छिपा रखी थी तो किसी ने जूतों में, शर्ट के कॉलर और बांह पर भी लिखे हुए नकलची मिले। इसे लेकर परीक्षा कार्य में लगे 15 कर्मियों पर कार्रवाई की गाज गिरी है।

नकल रोकने के लिए की गई सीसीटीवी सहित अन्य सख्त व्यवस्था के बाद भी नकलची छात्र दुस्साहस करने से बाज नहीं आए। पाटन के दो परीक्षा केंद्र में 26 नकलची पकड़ाए। परीक्षा केंद्र में यह दबिश संभागीय संयुक्त संचालक द्वारा गठित उडऩ दस्ते एवं एसडीएम स्तर पर गठित दल ने की थी।

निकली नकल तो उतरवाई पेंट
सूत्रों के अनुसार शासकीय कन्या उमावि पाटन परीक्षा केंद्र में सुबह 9 बजे संभागीय उडऩ दस्ते ने छापा मारा। जब एक के बाद एक नकल मिलने लगीं तो सदस्यों ने कुछ छात्रों के पेंट भी उतरवाकर जांच की। एक छात्र ने रबर बैंड से नकल की पर्चियां छिपाकर रखी थीं। इस केंद्र में 19 प्रकरण बने। एक अन्य परीक्षा केंद्र उत्कृष्ट बालक उमावि पाटन से 7 नकल प्रकरण बने।

exam

पाटन से 25 किलोमीटर दूर पिपरिया शहपुरा के उमावि परीक्षा केंद्र से 2 नकल प्रकरण बनाए गए। कन्या उमावि पाटन एवं शासकीय बालक उमावि पाटन परीक्षा केंद्र में बड़ी संख्या में नकल प्रकरण बनने पर कलेक्टर महेश चंद्र चौधरी ने केंद्र में तैनात 9 पर्यवेक्षकों को निलंबित करने के आदेश जारी कर दिए हैं। 6 शिक्षकों की दो वेतनवृद्धि रोकने का नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं।

ये निलंबित
निलंबित शिक्षकों में सहायक अध्यापक शासकीय प्राथमिक शाला सहसन श्याम सुंदर तिवारी, सुरेंद्र मेहरा, दुर्गा बेन, सहायक अध्यापक प्राथमिक शाला सिमरिया मिथला ठाकुर, उच्च श्रेणी शिक्षक माध्यमिक शाला पाटन अशोक नामदेव, सहायक अध्यापक प्राथमिक शाला बढ़ैयाखेड़ा अनीता गोंटिया, सहायक अध्यापक प्राथमिक शाला कटरा बेलखेड़ा राजेंद्र साहू, रामसहाय ठाकुर एवं सहायक अध्यापक शासकीय प्राथमिक शाला छत्तरपुर बेलखेड़ा सरिता दुबे शामिल हैं।

रोकी वेतन वृद्धि
अध्यापक शासकीय प्राथमिक शाला उडऩा कडईया इंद्रराज सिंह, सहायक अध्यापक प्राथमिक शाला मुसकुरा बबली दुबे, सहायक अध्यापक प्राथमिक शाला कोनी हर्ष मनोज दुबे, सहायक अध्यापक प्राथमिक शाला मालाकलां सुनीता सैय्याम, अध्यापक शासकीय माध्यमिक शाला गाड़ाघाट रामेश्वर पटैल एवं सहायक अध्यापक प्राथमिक शाला मढ़पिपरिया कृष्णा झारिया की वेतन वृद्धि रोकी गई है।

केंद्राध्यक्ष ने कहा दो बार हुई जांच
कन्या पाटन स्कूल में केंद्राध्यक्ष एसके पालीवाल की नियुक्ति की गई है। जवाब तलब किए जाने पर उन्होंने कहा कि उन्होंने छात्रों की केंद्र के अंदर आने के पहले दो बार जांच कराई थी। पर्यवेक्षकों को नजर रखने कहा था।

परीक्षा केंद्रों में नजारे
- केंद्रों के बाहर पुलिस बल तैनात
- शिक्षक बिना मोबाइल के पहुंचे
- लाइन लगाकर छात्रों की जांच की गई।
- छात्रों के जूते-मोजे भी उतरवा लिए गए।
- संभागीय, जिला एवं एसडीएम स्तर की टीमों ने केंद्रों में दबिश दी।

जिले में नकल प्रकरण
- शासकीय कन्या उमावि पाटन-19
- शासकीय उत्कृष्ट बालक पाटन-7
- शासकीय पिपरिया शहपुरा-2 

Facebook

Comments

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();