Recent

Recent News

बिना दुल्हनिया के उल्टे पैर वापस लौटे दूल्हे राजा


सीहोर। घर में विवाह के मंगल गीत गाए जा रहे थे। विवाह के लिए दूल्हे राजा की बारात आने का इंतजार चल रहा था, लेकिन दूल्हे राजा की बारात को ग्राम बडऩगर में आने के पहले ही रास्ते से ही बिन दुल्हनियां उल्टे पैर वापस लौटना पड़ा।दरअसल दूल्हे राजा जिस दुल्हन को सपनों की राजकुमारी बनाना वाले थे, उसकी उम्र अभी 18 साल पूरी नहीं हुई थी। पुलिस और महिला सशक्तिकरण विभाग की टीम ने बडऩगर गांव पहुंचकर बाल विवाह होने के पहले रुकवा दिया था।
जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय से करीब 10 किमी दूर स्थित ग्राम बडऩगर में मंगलवार 28 फरवरी की रात एक नाबालिग का विवाह होने की सूचना महिला सशक्तिकरण अधिकारी रंजीता पटेल के पास पहुंची थी। इस सूचना पर विभाग का अमला परामर्शदाता सुरेश पांचाल, ब्लाक महिला सशक्तिकरण अधिकारी रमा पर्ते के साथ विवाह स्थल बडऩगर पहुंचा था।इस दौरान टीम को दुल्हन की दसवीं की मार्कशीट पर आयु 17 वर्ष छह माह पाई गई। विभाग के परामर्शदाता सुरेश पांचाल ने बताया कि दुल्हन के पिता शासकीय सेवा में शिक्षक पद पर कार्यरत होने के बाद भी अपनी नाबालिग बेटी का विवाह रायसेन जिले के ग्राम आलमखेड़ा निवासी रंजीत (परिवर्तित नाम) से करा रहे थे। मंगलवार की रात को ही रायसेन से बारात आनी थी। इस दौरान विभाग की टीम और कोतवाली थाने की एसआई विनीता विश्वकर्मा, शैलेष चन्द्र कर्नाटक, रामजी सिंह, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता राधा चैरसिया, सुनीता जाटव, सरपंच सूरज बाई ने दुल्हन के परिजनों को समझाइश दी। इसके बाद बाल विवाह रुक और रायसेन जिले से आ रही बारात और दूल्हे को रास्ते से ही लौटा दिया गया।

दो साल नहीं था मुहूर्त, इसलिए शिक्षक पिता करा रहा था बेटी का विवाह
महिला सशक्तिकरण विभाग की टीम और पुलिस के समक्ष दुल्हन के पिता ने बताया कि दो साल तक उसकी बेटी का विवाह मुहूर्त नहीं निकल रहा था। इसके कारण वह अपनी बेटी का 18 साल से पहले विवाह करा रहा था, लेकिन जब महिला सशक्तिकरण विभाग की टीम और पुलिस ने लड़की बताया कि 18 वर्ष से कम उम्र मे विवाह बाल विवाह अपराध की श्रेेणी मे आता है। यदि आप बाल विवाह करते हैं तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी। जिसमें 2 वर्ष की सजा एवं 1 लाख रुपए का जुर्माना होता है। जिस पर परिवार के लोगो ने बाल विवाह नहीं करने अपनी सहमति दी।

Facebook

Comments

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();