डिंडोरी। बुधवार
 से जिले के सातों ब्लॉकों में बारहवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो 
गईं। पहला पेपर हिंदी का हुआ, जिसमें करीब 7 हजार छात्रों में से 328 छात्र
 अनुपस्थित रहे। उडऩ दस्ते के दल ने 36 नकल के प्रकरण बनाए जिसमें सबसे 
अधिक नकल के प्रकरण बजाग परीक्षा केंद्र में बनाए गए। इस बार प्रशासन ने नई
 व्यवस्था करते हुए सभी ब्लॉक मुख्यालयों में संवेदनशील परीक्षा केंद्र 
बनाए थे। उडऩ दस्ते के दलों ने सभी 45 परीक्षा केंद्रों पर निगरानी बनाए 
रखी वहीं पुलिस व्यवस्था भी केंद्रो के बाहर देखी गई। स्कूल परिसर में 
अभिभावकों की भीड़ लगी रही। छुट-पुट घटनाओं को छोड़कर सभी जगहों पर 
शांतिपूर्वक परीक्षा संपन्न की गई।
बुधवार 1 मार्च से 12 वीं 
कक्षा की परीक्षाएं शुरू हो गई। सुबह 8:30 बजे से परीक्षा आयोजित की गई। 
जिला प्रशासन द्वारा परीक्षा को लेकर व्यवस्थाएं की गई थीं। शिक्षा विभाग 
के आलाअधिकारी देर शाम तक परीक्षा की व्यवस्थाओं में लगे रहे। बताया गया कि
 जिले के 45 परीक्षा केंद्रों में लगभग 7 हजार छात्रों में से 328 छात्र 
अनुपस्थित पाए गए। जिला प्रशासन ने परीक्षा की निगरानी के लिए 12 उडऩ दस्ता
 दल बनाए थे, इसके अलावा संभाग और प्रदेश स्तर के एक-एक दल भी बनाया गया 
है। जिला शिक्षा अधिकारी केके पटेल के दल ने बजाग के परीक्षा केंद्र में 
पहुंचकर 30 नकलचियों को पकड़ा और उनके नकल प्रकरण बनाए गए। हालांकि यहां एक
 छात्र और महिला अभ्यार्थी के हंगामा करने की कोशिश की थी, लेकिन शिक्षा 
विभाग के अधिकारियों की समझाइस के बाद मामला शांत हो गया। इसके अलावा 
समनापुर और करंजिया परीक्षा केंद्र में भी 3-3 नकल प्रकरण बनाए गए हैं। 
प्रशासन ने इस बार जिलेभर में 7 संवेदनशील केंद्र बनाए हैं। विगत बर्ष 
परीक्षा के लिए 16 संवेदशील केंद्र बनाए थे, इन संवेदनशील परीक्षा केंद्रों
 तक पहुंचने के लिए अधिकारियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता था, इस 
लिहाज से प्रशासन ने इस बार सभी सातों ब्लॉकों में ब्लॉक मुख्यालय के 
उत्कृष्ट स्कूलों में संवेदशील परीक्षा केंद्र बनाए थे।
वहीं 12 
कक्षा का अगला पेपर 3 मार्च को विशिष्ट अंग्रेजी, 4 मार्च विशिष्ट संस्कृत,
 7 को द्वितीय भाषा सामान्य, 8 मार्च भारतीय संगीत, 9 अर्थशास्त्र, 11 
इतिहास, 16 बायोलॉजी, 18 हायर मैथामेटिक्स, 20 बायोटेक्नॉलोजी, 21 राजनीती 
शास्त्र, 23 भूगोल, 25 बुक कीपिंग एवं एकांउटेंसी, 27 ड्राइंग एवं 
डिजाइनिंग, 28 इंफॉर्मेशन प्रेक्टिस एवं 30 मार्च को समाज शास्त्र विषय की 
परीक्षा आयोजित की जाएगी। वहीं नियमित छात्रों की प्रायोगित परीक्षाएं उनके
 ही विद्यालय में 11 से 25 फरवरी तक आयोजित की जाएंगी। इसके अलावा 
स्वाध्यायी छात्रों की प्रायोगित परीक्षा संबंधित परीक्षा केंद्र में 6 
मार्च से 30 मार्च तक होंगी।
इसके अलावा आज गुरूवार 2 मार्च से 
10 वीं कक्षा की भी परीक्षाएं शुरू होंगी। 10 वीं की परीक्षा में करीब 10 
हजार छात्र जिले से भाग ले रहे हैं। इसके लिए जिले में 72 परीक्षा केंद्र 
बनाए गए हैं। जिसमें प्रथम दिवस 2 मार्च को तृतीय भाषा उर्दू, 4 मार्च को 
विकलांग छात्रों के लिए पेंटिंग और संगीत, 6 मार्च को गणित, 10 विज्ञान, 15
 सामाजिक विज्ञान, 20 द्वितीय व तृतीय भाषा अंग्रेजी, 22 को विशिष्ट भाषा 
हिन्दी, अंग्रेजी, संस्कृत, उर्द एवं अंतिम पेपर 27 मार्च को द्वितीय एवं 
तृतीय भाषा हिन्दी को होगा।
बारहवीं की परीक्षा में जिलेभर के 
परीक्षा केंद्रों से 36 नकल के प्रकरण बनाए गए हैं। सभी जगहों पर 
शांतिपूर्वक परीक्षा संपन्न की गई है। परीक्षा को लेकर बनाए गए उडऩ दस्ता 
के दलों ने परीक्षा केंद्रों पर निगरानी बनाए रखी। 
केके पटेल, जिला शिक्षा अधिकारी डिंडोरी।