रंभापुर. प्राथमिक
विद्यालय बहुपुरा में बच्चों की पढ़ाई अतिथि शिक्षकों के भरोसे चल रही है।
जिम्मेदार विभाग अभी तक शिक्षकों को कमी को दूर नहीं कर पाया है।
ग्रामवासी शैतान मुणिया, प्रताप कटारा, शंभू कटारा, नाथू मुणिया, रसिया मुणिया ने बताया कई बार शिक्षकों की मांग की गई, लेकिन यहां शिक्षक की नियुक्ति नहीं हुई। पिछले साल यहां पर जो शिक्षक पदस्थ थे। उन्हें अनियमितता के चलते निलंबित कर दिया गया था। उनके विकल्प के रूप में यहां पर अतिथि शिक्षक को भेजा था। जो बच्चों को पढ़ा रहे हैं। स्कूल सत्र शुरू हुए कई महीने बीत चुके हैं, मगर बच्चों
को आज तक गणवेश की राशि नहीं मिली।
जानकारी भेज दी है
&हमने ब्लॉक स्तर से सारी जानकारी जिले में भेज दी है। जिले से राशि जमा होते ही वितरित करवा देंगे। कांटेंजेंसी राशि भी नहीं आई है।
मन्नू अड़, सीएसी मदरानी
अभी चार्ज मिला है
&मुझे अभी अभी
चार्ज मिला है। जाकर देखता हूं।
रमेश झणिया, वरिष्ठ अध्यापक मदरानी
ग्रामवासी शैतान मुणिया, प्रताप कटारा, शंभू कटारा, नाथू मुणिया, रसिया मुणिया ने बताया कई बार शिक्षकों की मांग की गई, लेकिन यहां शिक्षक की नियुक्ति नहीं हुई। पिछले साल यहां पर जो शिक्षक पदस्थ थे। उन्हें अनियमितता के चलते निलंबित कर दिया गया था। उनके विकल्प के रूप में यहां पर अतिथि शिक्षक को भेजा था। जो बच्चों को पढ़ा रहे हैं। स्कूल सत्र शुरू हुए कई महीने बीत चुके हैं, मगर बच्चों
को आज तक गणवेश की राशि नहीं मिली।
जानकारी भेज दी है
&हमने ब्लॉक स्तर से सारी जानकारी जिले में भेज दी है। जिले से राशि जमा होते ही वितरित करवा देंगे। कांटेंजेंसी राशि भी नहीं आई है।
मन्नू अड़, सीएसी मदरानी
अभी चार्ज मिला है
&मुझे अभी अभी
चार्ज मिला है। जाकर देखता हूं।
रमेश झणिया, वरिष्ठ अध्यापक मदरानी