Recent

Recent News

गैरहाजिर मिले 10 प्रधान अध्यापक किए निलंबित

भास्कर संवाददाता | मुरैना  जिला परियोजना समन्वयक महेश सिंह तोमर ने शनिवार को पहाडग़ढ़ व कैलारस क्षेत्र के स्कूलों का निरीक्षण किया। निरीक्षण में मिली खामियों के बाद प्रधानाध्यापकों व शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है।


निरीक्षण के दौरान पहागड़गढ़ रम्पू का पुरा, पहागड़गढ़ व माध्यमिक विद्यालय खुटियानीहार, पहागड़गढ़ राम सिंह का पुरा, शामावि व प्रावि अहरोली, पहागड़गढ़ व मावि खिडौरा, शामावि पचेखा, प्रावि पचेखा, प्रावि धोबीपुरा, पहागड़गढ़ खिरकाई बंद पाए गए। इन विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों के सस्पेंशन व अन्य पदस्थ शिक्षकों के दो-दो वेतन वृद्धियां रोकने की कार्रवाई की जा रही है।
पहागड़गढ़ बिरखापुरा से प्रभारी प्रधानाध्यापक उमा तिवारी बिना सूचना के अनुपस्थित पाई गईं जिनकी दो वेतन वृद्धि रोकने, शामावि रंछोरपुरा में दर्ज 165 में से 7 छात्र उपस्थित मिलने पर व एमडीएम संचालित नहीं पाए जाने पर प्रपअ मान सिंह सिकरवार के सस्पेंशन व सहायक शिक्षक गगन कुमार का 15 दिन का वेतन काटने की कार्रवाई की जा रही है।

अनुपस्थित शिक्षकों को रोकी वेतन वृद्धियां: इसके अलावा पहागड़गढ़ कलुआपुरा से मीरा शर्मा बिना सूचना के अनुपस्थित मिलीं इनकी दो वेतन वृद्धि रोकने की कार्रवाई की जा रही है। इसी तरह अनियमितताओं पर पहागड़गढ़ गुर्जा में सुशील कुमार बाथम, शामावि मिलावा में उम्मेद सिंह जाटव, कृष्णा शाक्य की दो वेतन वृद्धि रोकने, पहागड़गढ़ बृजगढी में लखपत सिंह धाकड़ की एक वेतन वृद्धि रोकने, उमाकांत चतुर्वेदी का 15 दिवस का वेतन राजसात करने,

पहागड़गढ़ खेरो लाखन सिंह दोहरे की दो वेतन वृद्धि रोकने, पहागड़गढ़ किशनगढ़ी रामबरन सिंह गुर्जर के सस्पेंशन, पहागड़गढ़ व मावि किरावली जदीद में समस्त स्टाफ की एक-एक वेतन वृद्धि रोकने शामावि हटीपुरा में प्रभारी प्रधानाध्यापक की दो वेतन वृद्धि रोकने, प्रावि प्राणसुखपुरा में साफिर खान की दो वेतन वृद्धि रोकने, उमेश शुक्ला के सस्पेंशन, पहागड़गढ़ मुकन्दीपुरा राजूलाल मांझी, सीतश्री की एक-एक वेतन वृद्धि रोकने की कार्रवाई की जा रही है। 

Facebook

Comments

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();