Recent

Recent News

वेतनमान मांगने तिरंगा लेकर सड़क पर अाए अध्यापक

भास्कर संवाददाता | भिंड अध्यापक संघ ने वेतनमान की मांग को लेकर शहरभर में तिरंगा रैली निकाली। अध्यापकों ने न धरना दिया और न ही प्रदर्शन किया। शहरवासियों को भी अचंभा हो रहा था कि यह क्या नजारा है। संघ के अध्यक्ष संतोष लहारिया ने कहा कि अपनी मांग को लेकर अब हमें आंदोलन का रास्ता अख्त्यिार करना पड़ रहा है।
प्रदेश व्यापी आह्वान के तहत अध्यापक संघ ने एक्सीलेंस स्कूल क्रमांक 1 पर जमा होकर मोटरसाइकिल पर सवार होकर शहर में निकले। अध्यापकों ने अपने-अपने हाथों में तिरंगा ले रखे थे। भारत माता की जय और अपना हक लेकर रहेंगे के नारे लगाए जा रहे थे। अध्यापक, संविदा शिक्षक एवं गुरुजियों ने परेड चौराहा, गांधी मार्केट, इंदिरा गांधी चौराहा होते हुए शहरभर में रैली निकाली। राज्य अध्यापक संघ के अध्यक्ष संतोष लहारिया ने कहा कि एक साल पहले केबिनेट ने छटवे वेतनमान को लेकर मुहर लगा दी थी, लेकिन मुख्यमंत्री ने इसे हम लोगों तक देना मुनासिब नहीं समझा है। जबकि मुख्यमंत्री स्वयं बार-बार झूंठी घोषणाएं कर रहे हैं। अध्यापकों का कहना है कि प्रदेश के अन्य कर्मचारियों को जब 11 वर्ष यह वेतनमान दे दिया है तो हमें 11 वर्ष बाद भी देने में क्यों अापत्ति हो रही है।

अध्यापकों ने कहा कि प्रदेश सरकार की नींद खोलने के लिए जल्द ही दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदेशभर के सभी अध्यापकों द्वारा प्रदर्शन किया जाएगा। तिरंगा रैली में भिंड, मेहगांव, गोहद, लहार, रौन, अटेर के चार सैकड़ा से अधिक शिक्षकों ने भाग लिया।
Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Facebook

Comments

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();