मध्य प्रदेश में आदिवासी विकास विभाग द्वारा प्रदेश के 20 आदिवासी बहुल जिले में संचालित विद्यालयों में 12वीं कक्षा में अध्ययनरत सीबीएसई की 3 अप्रैल को हुई जेईई मेन्स परीक्षा में 280 विद्यार्थी सफल हुए हैं.
इनमें से 212 अनुसूचित-जनजाति वर्ग के, 41 अनुसूचित-जाति से और 27 पिछड़ा वर्ग के हैं. इस तरह इन विद्यार्थियों ने ‘हम छू लेंगे आसमां’ की पहली मंजिल तय की है.
इनमें से 212 अनुसूचित-जनजाति वर्ग के, 41 अनुसूचित-जाति से और 27 पिछड़ा वर्ग के हैं. इस तरह इन विद्यार्थियों ने ‘हम छू लेंगे आसमां’ की पहली मंजिल तय की है.