Advertisement

पिछले साल जिन शिक्षकों ने ली परीक्षा, जेयू ने इस साल भी उन्हें कर दिया नियुक्त - See more at: http://naidunia.jagran.com/madhya-pradesh/gwalior-vvvvvvv-729315#sthash.ouS6Lz1d.dpuf

ग्वालियर। जीवाजी यूनिवर्सिटी की बीए, बीकॉम, बीएससी तथा बीएससी (होमसाइंस) दूसरे, चौथे व छठे सेमेस्टर की परीक्षाएं अगले माह होंगी। छठे सेमेस्टर की परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया गया है।
यह परीक्षा 10 मई से शुरू होना हैं। इन सभी परीक्षाओं के प्रैक्टिकल, प्रोजेक्ट, सीसीई तथा वायवा अब तक नहीं हुए हैं। इसके लिए जेयू ने अब सुध ली है। प्रैक्टिकल और वायवा के लिए बाह्य (एक्सटर्नल) परीक्षक नियुक्त किए जाते हैं। चूंकि अब समय कम बचा है, इसलिए जेयू ने उन सभी शिक्षकों को एक्सटर्नल परीक्षक नियुक्त कर दिया है, जिन्होंने पिछले साल जून में इन परीक्षाएं ली थीं।

कॉलेज संचालकों से कहा, शिक्षकों से करें संपर्क

किस परीक्षक को किस कॉलेज में भेजा जाएगा, यह जेयू तय करता है। इसके लिए जेयू एक लेटर संबंधित शिक्षक तथा दूसरा संबंधित कॉलेज प्राचार्य को भेजा जाता है, लेकिन जेयू ने इस बार ऐसा नहीं किया। केवल अपनी वेबसाइट पर एक लेटर अपलोड कर दिया है। इसमें कॉलेज संचालकों से कहा है कि वे उन शिक्षकों से संपर्क कर प्रैक्टिकल, वाइवा कराएं, जिन्होंने उनके कॉलेजों में पिछले साल जून में इन सेमेस्टरों के छात्रों की परीक्षाएं ली थीं। जेयू का यह अचरजभरा निर्णय कॉलेज संचालकों के गले नहीं उतर रहा है, क्योंकि हर साल कई शिक्षकों के तबादले हो जाते हैं तो कुछ के मोबाइल नंबर बदल जाते हैं। दूसरी ओर यदि वे उन शिक्षकों से संपर्क भी कर लें तो वे आने का तैयार नहीं होंगे। वे जेयू से लेटर न मिलने की बात कह सकते हैं। वे कॉलेज संचालक भी चिंतित हैं, जिन्हें शिक्षकों ने सख्ती दिखाते हुए छात्रों को कम अंक दिए थे।

मॉनिटरिंग करें तो मिलेगा लाभ

परीक्षा तंत्र बिगड़ा हुआ है। इसे पटरी पर लाने के लिए जेयू लगातार कोशिश कर रहा है। इसी के तहत यह निर्णय लिया है, क्योंकि जेयू यदि शिक्षकों को पत्र जारी करता है तो उसमें समय लगेगा। इसके लिए जेयू को मॉनिटरिंग करना होगी कि कौन-सा शिक्षक किस तारीख को परीक्षा लेने जा रहा है। जो शिक्षक उपलब्ध नही हैं, उनके स्थान पर दूसरे शिक्षक की इंतजाम करना होगा।

रिजल्ट में हो सकती है देरी

जेयू ने निर्देश जारी किए थे कि मुख्य परीक्षाओं के पहले प्रैक्टिकल, वाइवा, सीसीई के अंक ऑनलाइन जेयू में जमा होना चाहिए। जेयू अब अपने ही निर्देश पर अडिग नहीं है। कई कॉलेज संचालक इन परीक्षाओं के अंक देरी से भेजते हैं, जिससे रिजल्ट में देरी होती है। इस बार भी यदि यही हाल रहा तो इसका खामियाजा छात्रों को भुगतना पड़ेगा।

पारा 44 के पार और परीक्षा होंगी 2 बजे से

जेयू ने छठे सेमेस्टर की परीक्षाओं का विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया है। यह परीक्षाएं 10 मई से होना हैं। परीक्षाओं का समय दोपहर 2 से 5 बजे तक रखा है। अभी पारा 43 को पार कर रहा है और परीक्षाओं के दौरान तापमान में वृद्धि हो सकती है, लेकिन जेयू अधिकारियों ने इस ओर ध्यान नहीं दिया।

बीएड के लिए भी होंगे शिक्षक नियुक्त

बीएड पहले सेमेस्टर की परीक्षा में अब केवल 1 पेपर रह गए हैं। इस परीक्षा के प्रैक्टिकल और वायवा भी जेयू ने अब तक नहीं कराए हैं। गुरुवार को शिक्षक नियुक्त करने की प्रक्रिया शुरू हुई है। साफ है कि इसमें देरी होगी तो रिजल्ट पर भी असर पड़ेगा।

- See more at: http://naidunia.jagran.com/madhya-pradesh/gwalior-vvvvvvv-729315#sthash.ouS6Lz1d.dpuf

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Facebook