Advertisement

स्कूलों में शिक्षक मना रहे अघोषित छुट्टियां

ग्वालियर। शासकीय स्कूलों में इन दिनों शिक्षक अघोषित छुट्टियां मना रहे हैं। वे बिना सूचना के ही गायब हो रहे हैं। अनुपस्थित रहने पर वेतन काटने की कार्रवाई किए जाने के बाद भी शिक्षकों के अनुपस्थित रहने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है।
बुधवार और गुरुवार को जिले के अलग-अलग ब्लॉक में औचक निरीक्षण के दौरान 50 स्कूल बंद पाए गए। इन स्कूलों के समस्त शिक्षक व कर्मचारियों को जिला पंचायत सीईओ के आदेश पर गुरुवार को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए।
इन अधिकारियों ने किया निरीक्षण
- जिले के भितरवार, डबरा और घाटीगांव, मुरार ग्रामीण ब्लॉक के अलग-अलग क्षेत्रों में बुधवार, गुरुवार को सीईओ सहित बीआरसी, बीएसी और जनशिक्षकों ने औचक निरीक्षण किए थे। इस निरीक्षण में 50 स्कूल बंद पाए गए हैं। इन सभी को सूचीबद्घ कर सभी से स्पष्टीकरण मांगा गया है।
एक दिन का कट चुका है वेतन
विगत शनिवार को सीईओ द्वारा भितवार और डबरा में किए गए निरीक्षण में 20 स्कूल बंद मिले थे। इन स्कूलों के करीब 42 शिक्षकों पर मंगलवार को कार्रवाई करते हुए उनका एक दिन का वेतन काट दिया गया था। साथ ही दो कर्मचारियों को निलंबित करने के आदेश दिए गए थे।
शिक्षकों के लिए निर्धारित ग्रीष्मकालीन छुट्टियां
शासकीय स्कूलों में शिक्षकों के ग्रीष्मकालीन अवकाश 1 मई से शुरू होते हैं। यह अवकाश 14 जून तक रहता है। इससे पूर्व शिक्षक नियमित रूप से अपने स्कूलों में पहुंचकर शैक्षणिक कार्य से जुड़े अन्य कार्यों को पूर्ण करते हैं।
वर्जन
-शिक्षकों को अपना स्पष्टीकरण जिला पंचायत सीईओ को देना होगा। यदि वह ऐसा नहीं करते हैं तो अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
- एसबी.ओझा, सहायक परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केंद्र, ग्वालियर
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Facebook