ब्यावरा| अध्यापक संविदा शिक्षक संघ संविलियन की मांग को लेकर 2 सितंबर को जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करेगा। संघ के प्रदेश संगठन मंत्री रामचरण वर्मा ने बताया कि शासन ने अब तक
अध्यापक, संविदा शिक्षक व गुरुजियों का शिक्षा विभाग में संविलियन नहीं
किया है।
Pay-scale / Merit / Counseling / Appointment / Transfer / Court - case & all Madhya Pradesh latest news - Source of Reliable Information
Important Posts
Advertisement
4 हजार से ज्यादा शिक्षकों पर कार्रवाई की तैयारी
भोपाल 24 अगस्त न्यूज़ आज: मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल ने हाईस्कूल और हायर
सेकंडरी के मूल्यांकन में लापरवाही बरतने वाले शिक्षकों की सूची मूल्यांकन
केंद्रों से मांगी है। इन शिक्षकों पर कार्रवाई की अनुशंसा के साथ प्रस्ताव
लोक शिक्षण संचालनालय के आयुक्त को भेजा जाएगा। इस दौरान 4 हजार से ज्यादा
शिक्षकों पर कार्रवाई की आशंका है।
कार्यालय के बाबू बनकर रह गए स्कूल के शिक्षक
पन्ना। प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाएं शिक्षकों पर भारी नजर आ रही हैं । इस समय शिक्षक कार्यालय में बाबू बनकर रह गये हैं। चाहे समग्र आईडी बनाने का काम हो या जाति प्रमाण पत्रों के आवेदन पत्र भरने की बात हो सब कुछ विद्यालय से ही संचालित होता है। ग्रामीण विकास विभाग व राजस्व विभाग के कार्य में भी शिक्षकों को लगाया जा रहा है। दस्तावेजों की पूर्ति में ही शिक्षकों का समय निकल जाता है। यही वजह है कि शिक्षक सिर्फ कागजों की पूर्ति में ही लगे रहते हैं।
चार हजार शिक्षकों के दोषी पायें जाने पर होगी कार्रवाई: आयुक्त लोक शिक्षण
भोपाल। जिन शिक्षकों ने माध्यमिक शिक्षा मंडल की हाईस्कूल और हायर सेकंडरी की कॉपी जांचने या मूल्याकंन करने में गलती कि है उन पर कार्रवाई होना लगभग तय हो गया है। इंडिया वन सामचार को आयुक्त लोक शिक्षण संचालनलाय ने बताया कि हमें जानकारी लगी है कि कॉपी के मूल्याकंनों में गलतियां शिक्षकों ने की है। इस मामलें पर जांच की जायेगी जो शिक्षक दोषी है उन पर कार्रवाई जरूर की जायेगी। संचालनलाय ने पहले ही शिक्षकों को इस बारें में जानकारी दे दी थी कि गलतियां माफ नहीं की जायेगी।
मात्र 60 सेकेंड में हो गईं 30 प्रोफेसर्स की भर्ती
भोपाल। ना परीक्षा ना इंटरव्यू, सीधे लिस्ट जारी हो गए। पूरी भर्ती
प्रक्रिया में 1 मिनट से ज्यादा का समय खर्च नहीं हुआ। यह कमाल किया है
बरकतउल्लाह यूनिवर्सिटी भोपाल में। भोपाल की बरकतुल्ला यूनिवर्सिटी के लिए बीते साल प्रोफेसर और असिस्टेंट
प्रोफेसरों के 30 पदों के लिए विज्ञप्ति निकाली गई थी। जिसके बाद सितंबर
में यूनिवर्सिटी ने आवेदकों के इंटरव्यू लेने शुरू किए।
संविदा शिक्षक भर्ती: प्रिय शिवराज, आपका व्यापमं तो बेईमान हो गया
भोपाल। नियमानुसार मप्र में संविदा शिक्षक भर्ती परीक्षाएं प्रत्येक
तीसरे वर्ष आयोजित की जानी थी परंतु मप्र में 2011 के बाद आज तक कोई
परीक्षा नहीं हुई। जो अभ्यर्थी प्रतीक्षा सूची में थे, उन्हें नियुक्तियां
नहीं दी गईं। स्कूलों में पद खालीं हैं लेकिन भर्तियां नहीं की जा
रही। पढ़िए यह पत्र जो मुख्यमंत्री महोदय को भेजा गया। प्रतिलिपि भोपाल
समाचार को प्रेषित की गई।
एक लाख शिक्षकों की भर्ती टली
रदेश के
सरकारी स्कूलों में शिक्षकों के एक लाख से अधिक पद रिक्त हैं। राज्य शासन
इस वर्ष 41 हजार शिक्षकों की नियुक्ति करना चाहता था। शेष की नियुक्ति अगले
साल की जानी थी लेकिन भर्ती परीक्षा में अड़गों के चलते प्रदेश के 10 लाख
से अधिक छात्रों को बिना शिक्षकों के ही पढ़ाई करना पड़ेगी।
नशे में स्कूल आने वाला शिक्षक निलंबित
रायगढ़ टॉप न्यूज 22 अगस्त। जिला प्रशासन द्वारा आज आम जनता की समस्याओं
एवं शिकायतों की सुनवाई व निदान के लिए जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर
खरसिया विकास खण्ड के ग्राम तुरेकेला में लगाया गया। यह शिविर किसानों के
लिए सौगातों भरा रहा। शिविर में तुरेकेला के कृषक नित्यानंद एवं मोटू को
डीजल पंप की सौगात मिली।
मप्र में महिला कर्मचारियों को 730 दिन की चाइल्ड-केयर लीव
भोपाल। राज्य शासन ने शासकीय महिला कर्मचारियों को 730 दिन का चाइल्ड-केयर
अवकाश देने का निर्णय लिया है। यह फैसला मध्यप्रदेश राजपत्र में प्रकाशन
की तारीख से लागू होगा। इसके साथ ही मध्यप्रदेश देश के कुछ गिने-चुने
राज्यों में शामिल हो गया है, जहां दो साल का चाइल्ड केयर अवकाश महिलाओं को
दिया जाएगा।
शिक्षक संघ की प्रांतीय बैठक में उठेगा समयमान व वेतनमान का मुद्दा
मुरैना |
मध्यप्रदेश शिक्षक संघ की प्रांतीय बैठक 23 अगस्त को गुना में आयोजित की गई
है। बैठक में मुरैना इकाई के पदाधिकारी शिक्षकों को समयमान वेतनमान व समान
वेतनमान दिए जाने का मु्द्दा उठाएंगे। संघ के जिला अध्यक्ष नरेश सिकरवार
ने कहा है कि शिक्षकों को समयमान वेतनमान दिलाने का मुद्दा पूर्व में
आयोजित प्रांतीय बैठक में भी उठाया गया था लेकिन
छात्रों के बजाय शिक्षकों की संख्या पर हो रही अतिथि शिक्षकों की भर्ती
उनाव / दतिया जिले के सरकारी स्कूलों में रिक्त पड़े स्कूलों में अतिथि शिक्षकों की भर्ती छात्र संख्या नहीं बल्कि शिक्षकों की संख्या के हिसाब से की जा रही है। आलम यह है कि किसी स्कूल में आवश्यकता तो तीन अतिथि शिक्षकों की है। जबकि वहां सिर्फ एक पद रिक्त दर्शाया गया है। इस वजह से कई स्कूलों में प्रधानाध्यापक अतिथि शिक्षकों की भर्ती नहीं कर पा रहे हैं।
जिले में करीब 1346 सरकारी स्कूल हैं। इनमें से करीब 1013 स्कूल ऐसे हैं जो शिक्षकों की कमी से जूझ रहे हैं। इन स्कूलों में शिक्षकों की पूर्ति के लिए विभाग द्वारा अतिथि शिक्षकों की भर्ती निकाली गई है।
जिले में करीब 1346 सरकारी स्कूल हैं। इनमें से करीब 1013 स्कूल ऐसे हैं जो शिक्षकों की कमी से जूझ रहे हैं। इन स्कूलों में शिक्षकों की पूर्ति के लिए विभाग द्वारा अतिथि शिक्षकों की भर्ती निकाली गई है।
शिक्षक संवर्ग के तृतीय उच्च वेतनमान का रास्ता साफ
मंदसौर | शिक्षक संवर्ग को 30 साल या अधिक सेवाकाल पर 1 जुलाई 2014 से पहली बार तृतीय उच्चतर समयमान वेतनमान मिलने का रास्ता इंदाैर हाईकोर्ट के फैसले से साफ हो गया है। तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के पूर्व उप प्रांतपाल कन्हैयालाल लक्षकार ने बताया 23 सहायक शिक्षकों व 5 शिक्षकों ने 3 याचिकाएं इंदाैर हाईकोर्ट में दायर की थीं। न्यायाधीश प्रकाश श्रीवास्तव व एस.सी. शर्मा ने एकल पीठ में तीनों का निराकरण करते हुए फैसले दिए। 3 माह में तृतीय उच्चस्तर समयमान वेतनमान देने के आदेश पारित किए।
संविदा शाला शिक्षक भर्ती : सीएम हाउस के घेराव का ऐलान
भोपाल। व्यापमं द्वारा संविदा शाला शिक्षक भर्ती प्रक्रिया को स्थगित कर दिए जाने के बाद प्रदेश भर से तीखी प्रतिक्रियाएं आ रहीं हैं। योग्य अभ्यर्थियों ने इसे सरकार का धोखा करार देते हुए सीएम हाउस के घेराव का ऐलान किया है। पढ़िए यह पत्र:
प्रति,
संपादक महोदय,
भोपाल समाचार डाॅट काॅम भोपाल (मप्र)
विषयः- संविदा शाला शिक्षक भर्ती प्रक्रिया ना करवाने को लेकर शिक्षा मंत्री से इस्तीफे की मांग के लिए 25 अगस्त मंगलवार को भोपाल में मुख्य मंत्री व शिक्षा मंत्री निवास पर विशाल आंदोलन उपरोक्त विषयांतर्गत है कि म.प्र. संविदा शाला शिक्षक पात्रता परीक्षा 2011 के आयोजित होने के बाद अगली परीक्षा का आयोजन वर्ष 2014 में किया जाना तय हुआ था। क्योंकि संविदा शाला शिक्षक भर्ती नियम में स्पष्ट कर रखा है संविदा भर्ती को लेकर मप्र सरकार अभी तक सिर्फ झूठी घोषणायें और आश्वासन देती आई है लेकिन भर्ती का विज्ञापन अब तक नहीं आया।
फर्जी अंकसूची लगाकर नौकरी कर रहा शिक्षक गिरफ्तार
दमोह। फर्जी अंकसूची व जन्म प्रमाण पत्र लगाकर नौकरी कर रहे शिक्षक रामप्रसाद उपाध्याय को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे जिला न्यायालय में पेश किया गया, यहां से पुलिस ने तीन दिन की रिमांड लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। मामले के संबंध में सीएसपी संजीव उइके ने बताया कि बांसा तारखेड़ा के पास भिमपुरा वांसनी गांव में पदस्थ शिक्षक रामप्रसाद उपाध्याय ने नौकरी के लिए कक्षा दसवीं की अंकसूची में छेड़छाड़ की थी,
राज्य-स्तरीय शिक्षक पुरस्कार के लिये 7 शिक्षक का चयन
भोपाल : राज्य शासन ने इस साल के राज्य-स्तरीय शिक्षक पुरस्कार के लिये 7 शिक्षक का चयन किया है। इन शिक्षकों को आगामी 5 सितम्बर को शिक्षक दिवस सम्मान समारोह में पुरस्कृत किया जायेगा।
पुरस्कार के लिये जिन शिक्षक का चयन किया गया है, उनमें कन्या माध्यमिक शाला, पटेरा, जिला दमोह के उच्च श्रेणी शिक्षक श्री मुकेश गुजरे, प्राथमिक शाला, गडरियान सूखा, ब्यौहारी, शहडोल के सहायक शिक्षक श्री रवि कुमार द्विवेदी, माध्यमिक विद्यालय आदर्श क्रमांक-1 रतलाम की शिक्षक श्रीमती आशा दुबे, एकलव्य आदर्श उ.मा.वि., बड़वानी के व्याख्याता श्री सुशील कुमार जैन, इनोवेटिव पब्लिक उ.मा.वि., देवास के प्राचार्य सैय्यद मकसूद अली, उत्कृष्ट उ.मा.वि., रतलाम
पुरस्कार के लिये जिन शिक्षक का चयन किया गया है, उनमें कन्या माध्यमिक शाला, पटेरा, जिला दमोह के उच्च श्रेणी शिक्षक श्री मुकेश गुजरे, प्राथमिक शाला, गडरियान सूखा, ब्यौहारी, शहडोल के सहायक शिक्षक श्री रवि कुमार द्विवेदी, माध्यमिक विद्यालय आदर्श क्रमांक-1 रतलाम की शिक्षक श्रीमती आशा दुबे, एकलव्य आदर्श उ.मा.वि., बड़वानी के व्याख्याता श्री सुशील कुमार जैन, इनोवेटिव पब्लिक उ.मा.वि., देवास के प्राचार्य सैय्यद मकसूद अली, उत्कृष्ट उ.मा.वि., रतलाम
प्राचार्यों के वेतन भुगतान की मांग को लेकर शिक्षक संघ 18 को देगा ज्ञापन
मुरैना|
संकुल प्राचार्यों के बकाया दो माह के वेतन भुगतान की मांग को लेकर
मध्यप्रदेश शिक्षक संघ 18 अगस्त को कलेक्टर को ज्ञापन सौंपेगा। संघ के जिला
अध्यक्ष नरेश सिंह सिकरवार ने कहा है कि जाति प्रमाण-पत्र बनाने का काम 95
फीसदी पूरा हो चुका है। उसके बाद भी संकुल प्राचार्यों का वेतन जारी नहीं
किया जा रहा है। प्रशासन की यह कार्रवाई न्याय संगत नहीं है। वेतन जारी
नहीं किया गया तो संघ आंदोलन के लिए बाध्य होगा।
तीन दिवसीय ए.बी.एल. शिक्षक प्रशिक्षण उमरिया
तीन दिवसीय ए.बी.एल. शिक्षक प्रशिक्षण उमरिया
इस विषय के अंतर्गत संदर्हित पत्र के अनुसार ए.बी.एल. शालाओं के शिक्षको का तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण डाइट स्तर पर आयुक्त राज्य शिक्षा केंद्र के द्वारा निर्धारित तिथियों पर आयोजित किया जाना है. प्रशिक्षण में सम्मिलित होने के लिए शिक्षको को निर्धारित तिथि से मुक्त करे ताकि निर्धारित लक्ष्य की पूर्ति हो सके.
शाला संचालन की व्यवस्था की जाये ताकि शालाओं का अध्ययन-अध्यापन कार्य प्रभावित न हो, इसके लिए शिक्षको की व्यवस्था करे.
Click Here For Circular
इस विषय के अंतर्गत संदर्हित पत्र के अनुसार ए.बी.एल. शालाओं के शिक्षको का तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण डाइट स्तर पर आयुक्त राज्य शिक्षा केंद्र के द्वारा निर्धारित तिथियों पर आयोजित किया जाना है. प्रशिक्षण में सम्मिलित होने के लिए शिक्षको को निर्धारित तिथि से मुक्त करे ताकि निर्धारित लक्ष्य की पूर्ति हो सके.
शाला संचालन की व्यवस्था की जाये ताकि शालाओं का अध्ययन-अध्यापन कार्य प्रभावित न हो, इसके लिए शिक्षको की व्यवस्था करे.
Click Here For Circular
Subscribe to:
Comments (Atom)