Advertisement

संविदा शाला शिक्षक भर्ती : सीएम हाउस के घेराव का ऐलान

भोपाल। व्यापमं द्वारा संविदा शाला शिक्षक भर्ती प्रक्रिया को स्थगित कर दिए जाने के बाद प्रदेश भर से तीखी प्रतिक्रियाएं आ रहीं हैं। योग्य अभ्यर्थियों ने इसे सरकार का धोखा करार देते हुए सीएम हाउस के घेराव का ऐलान किया है। पढ़िए यह पत्र:
प्रति,
संपादक महोदय,
भोपाल समाचार डाॅट काॅम भोपाल (मप्र)
विषयः- संविदा शाला शिक्षक भर्ती प्रक्रिया ना करवाने को लेकर शिक्षा मंत्री से इस्तीफे की मांग के लिए 25 अगस्त मंगलवार को भोपाल में मुख्य मंत्री व शिक्षा मंत्री निवास पर विशाल आंदोलन उपरोक्त विषयांतर्गत है कि म.प्र. संविदा शाला शिक्षक पात्रता परीक्षा 2011 के आयोजित होने के बाद अगली परीक्षा का आयोजन वर्ष 2014 में किया जाना तय हुआ था। क्योंकि संविदा शाला शिक्षक भर्ती नियम में स्पष्ट कर रखा है संविदा भर्ती को लेकर मप्र सरकार अभी तक सिर्फ झूठी घोषणायें और आश्वासन देती आई है लेकिन भर्ती का विज्ञापन अब तक नहीं आया।

महोदय जी संविदा शाला शिक्षक के भर्ती के पदों को शिवराज केबीनेट की स्वीकृति मिलें एक वर्ष से ज्यादा का समय हो गया। मप्र सरकार ने परीक्षा के आयोजन को लेकर व्यापम को प्रस्ताव भेजा था। जिसके पश्चात व्यापमं ने दो बार प्रस्तावित तरीखों की घोषणा कर उनका प्रकाशन किया गया लेकिन दिनांक 12/08/2015 को दूसरी बार व्यापमं ने संविदा शाला शिक्षक भर्ती की प्रस्तावित तारीखों को अपनी साइट से हटा लिया। जिसको लेकर मप्र के समस्त योग्यता धारियों में मप्र सरकार की गैर जिम्मेदार  नीतियों के खिलाफ जबरदस्त आक्रोश है।

जिसमें प्रदेश के करीब 20,000 पात्र अभ्यार्थी ओवर एज होने के कारण बैरोजगार हो जायेगें उनकी शिक्षा व सार्टिफिकेट रद्दी कागज हो जायेगें और उनका भविष्य बर्बाद हो जायेगा। जिसकी जिम्मेदार मप्र की शिवराज सरकार होगी। मप्र की सरकार शिक्षकों की भर्ती को लेकर विल्कुल भी गम्भीर नहीं है।

इसलिए मप्र के सभी योग्य अभ्यर्थीयों को सूचित किया जाता है कि 25/08/2015 मंगलवार को भोपाल में शिक्षामंत्री निवास चारइमली पर पहुंचकर विशाल प्रदर्शन व आंदोलन सफल बनाने के लिये आपकी उपस्थिति होना अतिआवश्यक हैं। नहीं तों फिर भर्ती 2017 में होना प्रस्तावित है।

वन्दे मातरम्........
सम्पर्क करें।
फिरोज खान, जयप्रकाश दुवे

महेश प्रजापति   9024586140
बलबीर        7879542261
दीपक वरचे     9179531455
इब्राहिम खान    9981879988
राजेन्द्र शर्मा     8517949254
पवन रजक      9893997762

सरकारी नौकरी - Government Jobs - Current Opening

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Recent News

Facebook