भोपाल। नियमानुसार मप्र में संविदा शिक्षक भर्ती परीक्षाएं प्रत्येक
तीसरे वर्ष आयोजित की जानी थी परंतु मप्र में 2011 के बाद आज तक कोई
परीक्षा नहीं हुई। जो अभ्यर्थी प्रतीक्षा सूची में थे, उन्हें नियुक्तियां
नहीं दी गईं। स्कूलों में पद खालीं हैं लेकिन भर्तियां नहीं की जा
रही। पढ़िए यह पत्र जो मुख्यमंत्री महोदय को भेजा गया। प्रतिलिपि भोपाल
समाचार को प्रेषित की गई।
प्रति,
माननीय शिवराज सिंह चैहान जी
मुख्यमंत्री, मप्र शासन
विषय:- संविदा शिक्षक भर्ती परीक्षा समय पर कराने के संबंध में ।
महोदय,
विनम्र निवेदन है कि संविदा शिक्षक भर्ती परीक्षा को अंतिम बार सन 2011 में
आयोजित किया गया था एवं नियमानुसार यह परीक्षा प्रत्येक 3 वर्ष के अंतराल
पर आयोजित की जाती है, पर व्यापमं द्वारा पिछले 6 माह से इस परीक्षा का
टाईम टेबल घोषित करने के उपरांत उसे पोर्टल से हटा लिया जाता है जिससे इस
परीक्षा की तैयारी कर रहें अभ्यर्थीयों के साथ सीधे तौर पर धोखा हो रहा है,
परीक्षा कार्यक्रम के बार-बार परिवर्तित करने एवं तिथि बढ़ाने से कई
अभ्यर्थी ओव्हरऐज हो रहें है, कृपया निम्नलिखित वैब स्नैपशाॅट का अवलोकन
करें, जिसमें संविदा शिक्षक भर्ती परीक्षा की संभावित तिथियां घोषित की गई
थी, पर व्यापम ने एक बार फिर से इन परीक्षाओं की तिथि को वेबसाईट से हटा
लिया गया है।
अतः श्रीमानजी से निवेदन है कि शीघ्रातिशीघ्र इस प्रकरण पर कार्यवाही करते
हुये शिक्षित बैरोजगारों के हित में परीक्षाओं को पूर्व से घोषित तिथयों
में करवाने का कष्ट करें।
दिनांक:- 20/08/2015
प्रार्थी
बाबूलाल मेवाड़ा
जिला अध्यक्ष,
सविंदा कर्मचारी संघ, सीहोर (मप्र)
सरकारी नौकरी - Government Jobs - Current Opening