शिवपुरी। नईदुनिया प्रतिनिधि
समग्र शिक्षक संघ ने सोमवार को जिला प्रशासन को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। जिलाध्यक्ष केके भार्गव ने बताया कि शिक्षक 35 से 40 साल से एक ही पद पर कार्य करते हुए सेवानिवृत हो रहे हैं। उनसे कनिष्ठ नवीन शिक्षक सवर्ग को पदोन्नाति मिल चुकी हैं। मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद भी वरिष्ठ शिक्षक पदनाम से वंचित हैं। यदि इन शिक्षकों को पदनाम दिया जाता है तो शासन पर कोई वित्तीय भार नहीं आता है।