Advertisement

एक साल से अटकी चयनित शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया

 गुना(नवदुनिया प्रतिनिधि)। स्कूल शिक्षा विभाग और जनजातीय कल्याण विभाग द्वारा प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड के माध्यम से संयुक्त पात्रता परीक्षा रखी गई थी। इसके साथ ही उच्च माध्यमिक शिक्षक एवं माध्यमिक शिक्षक के लिए

काउंसलिंग प्रक्रिया के तहत दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया शुरू हुई, लेकिन एक साल बाद भी शिक्षक भर्ती प्रक्रिया दस्तावेज सत्यापन पर अटकी है। पुराने कलेक्ट्रेट दफ्तर के बाहर शुक्रवार को संयुक्त पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण उमावि व मावि शिक्षक धरने पर बैठ गए हैं। इसके साथ ही मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपा है। उन्होंने कहा कि गत विधानसभा चुनाव के समय पीईबी के माध्यम से उच्च माध्यमिक शिक्षक एवं माध्यमिक शिक्षक के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया से दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया शुरू हो गई थी, लेकिन एक साल बाद भी प्रक्रिया अटकी हुई है। क्योंकि, प्रक्रिया को आधा-अधूरा कर बीच में ही रोक दी गई। इसके लिये लोक परिवहन उपलब्ध न होना, कारण बताया गया था, जो अब सभी जगह उपलब्ध है। इधर, नियुक्ति न होने से चयनित शिक्षक प्रताड़ित होने के साथ ही पारिवारिक व आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं। ज्ञापन में कहा है कि स्कूल शिक्षा विभाग की असंवेदनशीलता देखते हुए आप लंबित नियुक्तियां समय पर प्रदान करने अधिकारिक हस्तक्षेप कर दस्तावेज सत्यापन एवं सार्वजनिक मंच का प्रयोग करते हुए हमें नियुक्ति की एक निश्चित दिनांक घोषित करें। चयनित शिक्षकों ने कहा कि प्रमुख मांगों में रोकी गई दस्तावेज सत्यापन प्रक्रिया पूर्ण कर नियुक्ति दी जाए। नियुक्तियों की तारीख घोषित की जाए और नियुक्ति पत्र दिए जाएं।

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Facebook