Advertisement

भोपाल में भूख हड़ताल करेंगे चयनित शिक्षक

 रतलाम। चयनित शिक्षक संघ ने महू रोड स्थित कलेक्टोरेट परिसर में डिप्टी कलेक्टर शिराली जैन को मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री, व राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया। इसमें मांगों का निराकरण शीघ्र नहीं होने पर भोपाल कूच करने की जानकारी दी गई। भोपाल में महा आंदोलन करने के लिए सभी चयनित शिक्षक तैयार है।

ज्ञापन में बताया गया कि चयनित शिक्षक पात्रता परीक्षा की विज्ञप्ति 2018 में जारी हुई थी तथा 2019 में परीक्षा हुई और रिजल्ट आया। 2020 में चयन सूची और प्रतीक्षा सूची जारी हुई। तदुपरांत दस्तावेज वेरिफिकेशन हुए तथा कुछ लोगों के दस्तावेज सत्यापन बाकी रह गए। लगभग दो वर्ष बीत चुके हैं, लेकिन इस विषय में लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा या मध्य प्रदेश सरकार द्वारा कोई कदम या कोई कार्रवाई नहीं की गई। साथ ही चयनित शिक्षक वह काम करने के लिए मजबूर हो गए हैं, जो उन्हें नहीं करना चाहिए। कई शिक्षक खेती बाड़ी का काम कर रहे हैं तो कोई गाय, भैंस, बकरी चरा रहा है। कोई ठेला लगा रहा है तो कोई चाय बेच रहा है। मध्यप्रदेश में चयनित होने के बाद भी युवाओं की ऐसी स्थिति बनी हुई है। इस पर वर्तमान सरकार आंख बंद करके चुप्पी साध कर बैठी है। मध्य प्रदेश सरकार युवाओं को रोजगार देने की बात करती है, लेकिन शिक्षित युवा बेरोजगार होकर भटक रहे हैं। ज्ञापन में भर्ती प्रक्रिया जल्द से जल्द शुरू कर नए सत्र से पहले नियुक्ति देने की मांग की गई। मांग पूरी नहीं होने पर मध्य प्रदेश के युवा साथी भोपाल में अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल व आंदोलन करेंगे। ज्ञापन देते समय चयनित शिक्षक विजयकुमार यादव, सुधा बौरासी, किशोर परमार, पराग जैन, ज्योति, नीलम, विशाल परमार आदि उपस्थित थे। 

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Facebook