Advertisement

अतिथि शिक्षक की भर्ती प्रक्रिया में हेडमास्टर व पति की दबंगई का वीडियो वायरल

दमोह। जिले के सरकारी स्कूलों में चल रहीं अतिथि शिक्षक की भर्ती प्रक्रिया में आवेदकों द्वारा स्कूल प्रभारियों पर अपने चहेतों के आवेदन लेने एवं आवेदन की पावती न देने के आरोप लगाए हैं।
बुधवार को कुछ इसी तरह का एक वीडियो वायरल हुआ। जिसमें बटियागढ़ जनपद शिक्षा केंद्र के शहजादपुरा मिडिल स्कूल में पदस्थ हेडमास्टर एवं उनके पति की दबंगई का दिखाई गई है। वीडियो में एक युवक अतिथि शिक्षक के लिए आवेदन जमा करने पहुंचा, जिसमें हेडमास्टर द्वारा आवेदन तो जमा कर लिया गया, लेकिन पॉवती नहीं दी गई, जब उसने पावती के लिए कहा तो बताया कि पावती नहीं दी जाती है। इसके बाद युवक ने बीईओ को फोन लगाया, तब दो घंटे बैठाने के बाद पावती दी गई। इसके बाद जब युवक एक अन्य युवक के साथ आवेदन जमा कराने पहुंचा तो उसे देखकर हेडमास्टर भड़क गई और कहा कि तुम स्कूल में क्यों आए हो, और कलेक्टर से शिकायत की बात करने लगी। जब युवक ने कहा कि मैं भी कलेक्टर साहब से बात करना चाहता हूं कि यहां पर आवेदन जमा करने में मनमानी की जा रही है। इसी दौरान स्कूल में मौजूद हेडमास्टर का पति भी भड़क गया और विवाद की स्थिति बनी। बुधवार को वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस संबंध में डीईओ पीपी सिंह से बात करना चाही, लेकिन संपर्क नहीं हो पाया।

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Facebook