Recent

Recent News

अतिथि शिक्षक विस चुनाव में करेंगे सरकार का विरोध

संयुक्त अतिथि शिक्षक संघ द्वारा सोमवार को नक्षत्र वाटिका में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह भदौरिया उपस्थित रहे। बैठक के दौरान शिक्षकों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। साथ ही उन्होंने कलेक्टोरेट परिसर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम कलेक्टर को ज्ञापन दिया।


बैठक में जिलाध्यक्ष भदौरिया ने कहा कि शासन की ओर से साल 2018-19 में अतिथि शिक्षकों की ऑनलाइन भर्ती प्रक्रिया की गई है। जिसका शिक्षक विरोध करते हैं। वहीं शासन की ओर से प्रदेशभर के अतिथि शिक्षकों को नियमित करने की घोषणा की गई थी। लेकिन उसके बाद भी अभी तक शिक्षकों को नियमित नहीं किया गया है। इस बात को लेकर शिक्षकों में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को लेकर काफी आक्रोश है।

विरोध प्रदर्शन

संयुक्त अतिथि शिक्षक संघ द्वारा सोमवार को नक्षत्र वाटिका में बैठक का आयोजन किया गया

शिक्षक बोले- मुख्यमंत्री ने घोषणाओं को पूरा नहीं किया

शिक्षकों ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा अतिथि शिक्षकों के लिए कई घोषणाएं की गई। लेकिन आज तक सीएम ने एक भी घोषणा पूरी नहीं की हैं। हम लोगों से कम वेतन पर अधिक कार्य कराया जा रहा है। जिसको देखकर ऐसा लगाता है कि शासन की ओर से हमारा शोषण किया जा रहा है। कम वेतन होने के कारण हम लोग अपने परिवार का भरण-पोषण तक नहीं कर पा रहे हैं। हम लोग अपनी इस दशा से काफी दुखी हैं। जिसके चलते प्रदेश सरकार के खिलाफ आक्रोश है। इस आक्रोश के चलते हम लोग नवंबर महीने में होने वाले विधानसभा चुनाव में प्रदेश सरकार का खुलेआम विरोध करेंगे।

तीन सूत्रीय मांगों को लेकर दिया ज्ञापन

अतिथि शिक्षकों ने बैठक के बाद कलेक्टोरेट पहुंचकर कलेक्टर इलैया राजा टी को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम तीन सूत्रीय ज्ञापन दिया। इस दौरान शिक्षकों ने मांग करते हुए कहा कि अतिथि शिक्षकों को 12 माह के सेवाकाल की गणना आधारित बढ़ा हुआ मानदेय प्रदान किया जाए। वहीं सत्रवार आवेदन प्रक्रिया को समाप्त कर पूर्व से कार्यरत अतिथि शिक्षकों को निरंतर रखा जाए। वहीं अतिथि शिक्षकों को गुरुजियों की भांति संविदा वर्ग तीन में नियोजित किया जाए। इस मौके पर धीरजसिंह, सत्यदेव तिवारी, बसंत शर्मा, अवधेश सिंह, शिशुपाल सिंह, सुधा तोमर, रश्मि पांडे, प्रियंका शुक्ला, विशाल जैन, सियाराम शर्मा, गोपाल, विकास शर्मा, हरिओम, राबिन सिंह, रामेंद्र तोमर, पंकज कुशवाह, संजीव शुक्ला, दिनेश राठौर, आशीष तोमर, अंगद आदि मौजूद रहे।

Facebook

Comments

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();