Recent

Recent News

मांग... अतिथि शिक्षकों को नियमित किया जाए: राजपूत

रेहटी| सोमवार को रेहटी ब्लॉक के अतिथि शिक्षकों की बैठक न्यू मॉडल स्कूल में हुई। इसमें जिलाध्यक्ष श्रवण सिंह राजपूत, पूर्व जिलाध्यक्ष तेज सिंह रघुवंशी की उपस्थिति में संगठन का विस्तार करने के लिए नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया।
इसमें ब्लॉक अध्यक्ष अशोक गुप्ता, उपाध्यक्ष कैलाश यादव सेमरी, उपाध्यक्ष राजेश विश्वकर्मा, सचिव मंगल चौहान, सह सचिव गोपाल विश्वकर्मा, दीपक यादव बोरी, कोषाध्यक्ष निखिलेश चौहान, दीपाली जैन, सपना साहू को नियुक्त किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष श्री राजपूत ने अतिथि शिक्षकों को गुरूजी की तरह नियमितिकरण की मांग की। अतिथि शिक्षकों की ऑनलाइन भर्ती पर रोक लगे व नवीन सत्र 2018-19 में पूर्व अतिथि शिक्षकों को प्राथमिकता व नियमितिकरण हो। अतिथि शिक्षक विगत 8-10 सालों से अल्प मानदेय पर शासकीय स्कूलों में निष्ठा के साथ अच्छा परिणाम दे रहे हैं। नियमित शिक्षक को माह में 50 हजार वहीं अतिथि शिक्षक को 7-8 माह कार्य करने के बाद मात्र 20 हजार रुपए ही प्राप्त हो पाते हैं। जो अत्यधिक असमानता है। यह नहीं होना चाहिए।

Facebook

Comments

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();