Advertisement

सहायक अध्यापक ने ८ वीं की छात्रा को लिखा प्रेम पत्र

बालाघाट. शासकीय नवीन माध्यमिक शाला सावरी में पदस्थ सहायक अध्यापक गौरीशंकर शरणागत ने अपने ही स्कूल की ८वीं कक्षा की छात्रा को प्रेम पत्र लिख दिया। इस मामले में पीडि़ता और उसके परिजनों की शिकायत पर शिक्षक के खिलाफ धारा ३५४, ५०६, ७/८ लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम के तहत अपराध दर्ज किया है। इस मामले में की जांच उपनिरीक्षक डीएस धुर्वे द्वारा की जा रही है।

पुलिस ने बताया कि कटंगी थाना अंतर्गत शासकीय नवीन माध्यमिक शाला सावरी के एक शिक्षक ने कक्षा ८वीं की छात्रा को न केवल पत्र लिखा है। बल्कि उसके साथ बुरी नियत से छेड़ाछाड़ की है। पुलिस ने बताया कि छात्रा के अनुसार १ दिसम्बर को करीब १० बजे उसके घर हिंदी विषय का शिक्षक पहुंचा। बुरी नियत से हाथ पकड़कर शिक्षक ने कहा कि मुझे पसंद करती है या नहीं। इसके बाद उसने एक पत्र थमा दिया। वहीं दूसरे दिन जवाब देने की बात कही। जब पत्र खोलकर देखा तो उसमें क्या आप मुझे चाहते हो या नहीं लिखा हुआ था। शिक्षक ने पत्र थमाने के दौरान किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी थी। छात्रा ने इस घटना की जानकारी सबसे पहले नानी को दी। मामा व नाना इस दौरान बाहर थे। मामा और नाना के आने के बाद उनके साथ थाना पहुंचकर ६ दिसम्बर को रिपार्ट दर्ज कराई। जिसके आधार पर शिक्षक के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले को जांच में लिया गया है।
पाइप फैक्ट्री से लाखों रुपए के पाइप चोरी

किरनापुर. क्षेत्र के ग्राम देवगांव में देवनदी किनारे स्थित प्लॉस्टिक पाइप फैक्ट्री से अज्ञात चोरों द्वारा फैक्ट्री के दरवाजे का ताला तोड़कर लाखों रुपए के पाइप की चोरी कर लिया। पीडि़त नंदकिशोर पिता गोरया पांचे ने पुलिस को लिखित रूप से शिकायत की है। उन्होंने बताया कि वह ग्राम रजेगांव का निवासी है। उसके द्वारा देवगांव देवनदी किनारे गुरूकृपा पीवीसी पाइप इंडस्ट्रीज देवगांव के नाम से फैक्ट पाइप है। इस फैक्ट्री में कृषि कार्य के उपयोग के छोटे बड़े पाइप निर्माण का कार्य किया जाता है। उसके द्वारा किसी ग्राहक को कृषि से जुड़े पाइप की डिलेवरी देने अपने घर से 7 दिसम्बर को देवगांव स्थित पाइप फैक्ट्री गया तो वहां फैक्ट्री का दरवाजा खुला पड़ा था। जिसकों अंदर देखने के बाद पता चला कि अज्ञात चोरों ने लाखों रुपए की पाइप, फारमल व औजारों की चोरी कर लिया है। वहीं बाजू वाले कमरे का भी ताला तोडऩे का प्रयास किया गया। लेकिन वहां का ताला टूट नहीं पाया। उन्होंने बताया कि पास ही एक बड़ी राड पड़ी थी। संभवत: चोरों द्वारा इसे ताला तोडऩे के रूप में इस्तेमाल किया होगा। पीडि़त नंदकिशोर पांचे ने बताया कि उसके द्वारा दो वर्ष पहले रजेगांव सेंट्रल बैंक से ऋण लेकर उक्त पाइप बनाने की फैक्ट्री खोली गई थी। लेकिन अब ऐसी स्थिति उत्पन्न हो जाने से उसके सामने परेशानियां खड़ी हो गई है। वहीं मामले में पुलिस ने तस्दीक शुरू करते हुए चोरी गए सामानों के बिल फरियादी से मंगवाए है।

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Facebook