Advertisement

च्वाइस फिलिंग के बाद भी बदल दिया अतिशेष शिक्षकों का ब्लॉक

भास्कर संवाददाता| होशंगाबाद.

लोक शिक्षण संचालनालय से ऑनलाइन प्रक्रिया से होने वाली युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया विसंगति भरी हैं कि छह माह में भी प्रक्रिया पूरी नहीं हो पा रही है। 7 दिसंबर को अतिशेष शिक्षकों की अंतिम सूची प्रकाशित हुई इसकी खामियां से शिक्षकों में असंतोष है।


अध्यापक संघ के जिलाध्यक्ष उमेश सिंह ठाकुर ने विसंगति होने की समस्या को लेकर डीईओ से मुलाकात की। उन्होंने बताया मटकुली के दो स्कूलों को ट्राइबल में मर्ज कर दिया है। इसके बाद भी अंतिम सूची में अतिशेष शिक्षकों की पदस्थापना दशाई हैं। विधवा महिला शिक्षक को मेल बताकर अंतिम सूची में शामिल किया गया है।

शिक्षक हो रहे परेशान

पिपरिया ब्लॉक के शिक्षक भी अपनी समस्या लेकर डीईओ ऑफिस पहुंचे। शिक्षक सीताराम शर्मा ने बताया पिपरिया के मटकुली ब्लॉक में संविलियन के लिए आवेदन करने वाले शिक्षकों को च्वाइस फिलिंग करना है।10 दिसंबर अंतिम तारीख है लेकिन च्वाइस फिलिंग का पेज पोर्टल पर अपडेट नहीं हो रहा है और फार्म लॉक हो रहा है।

होशंगाबाद| डीईओ से शिक्षकों ने समस्याएं बताई।

पिपरिया ब्लाॅक के शिक्षकों को ब्लॉक में ही रिक्त के बाद भी ब्लॉक के बाहर भेजा जा रहा है। पोर्टल अपडेट नहीं होने के कारण पिपरिया ब्लॉक के रिक्त पद दिखाई ही नहीं दे रहे हैं।

पानारी स्कूल की विधवा शिक्षक शीला मिश्रा को मेल शिक्षक बताकर स्कूल में पुरुष शिक्षक होने पर भी अतिशेष बताकर अंतिम सूची में शामिल किया।

खापरखेड़ा के शिक्षक कृष्णकांत चौधरी ने बताया 20 स्कूलों की च्वाइस फिलिंग करवाई लेकिन अंतिम सूची में च्वाइस फिलिंग स्कूल में पदस्थापना नहीं की गई।

सोहागपुर, पिपरिया और बनखेड़ी के शिक्षकों को सिवनी मालवा के लिए आदेश जारी किए गए। इससे शिक्षकों को परेशानी हो रही है।

शिक्षकों की शिकायत उच्चाधिकारियों तक पहुंचाई जाएगी। जल्दी ही समस्या का समाधान होगा। संविलियन में पोर्टल में समस्या होने की बात भी शिक्षकों ने बताई है। इसकी जानकारी भी पोर्टल संबंधी कार्यालय को भेजी गई है। अरविंद चौरगड़े, डीईओ 

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Facebook