सिरोंज। ग्राम पंचायतों में नियुक्त रोजगार सहायकों ने शुक्रवार को
सामूहिक अवकाश लेकर शहर में रैली निकाली एवं सीएम के नाम ज्ञापन तहसीलदार
को सौंपा। जिसमें उन्होंने रोजगार सहायकों को संविलियन कर नियमित करने की
मांग की है।
अपनी एक सूत्रीय मांग को लेकर तहसील के रोजगार सहायक जनपद कार्यालय में एकत्रित हुए। यहां से वे रैली के रूप में तहसील कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने सीएम के नाम ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि राज्य सरकार द्वारा नरेगा के तहत सभी पंचायतों में रोजगार सहायकों को नियुक्त किया गया है। लेकिन उन्हें पर्याप्त वेतन नहीं मिल पा रहा है। जबकि उनसे ग्राम पंचायत सचिव की तरह ही कार्य लिया जाता है। उन्होंने ज्ञापन में रोजगार सहायकों को सचिव के पद पर नियुक्त कर नियमित करने की मांग की है। ज्ञापन सौंपते समय रोजगार सहायक संघ के सभी पदाधिकारी मौजूद थे।
कुश जयंती पर कुशवाह महासभा ने निकाला चल समारोह
फोटो 19
सिरोंज। कुशवाह महासभा ने शहर में चल समारोह निकाला।
सिरोंज। कुशवाह महासभा द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी कुश जंयती पर शुक्रवार को शहर में चल समारोह निकाला गया। जिसमें बड़ी संख्या में समाजजन मौजूद थे। पंडित चन्द्रमोहन सभागार से प्रारंभ इस चल समारोह में भगवान लव और कुश को रथ पर बैठाया गया था। यह चलित झांकी लोगों के आकर्षण का केन्द्र थी। चल समारोह छत्रीनाका, कस्टम पथ, चांदनी चौक, जनपद कार्यालय आदि जगहो से होते हुए निकला। जगह-जगह पर श्रद्घालुओं ने भगवान लव कुश की आरती उतारी और पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। चल समारोह में गांव गांव से आए कुशवाह समाज के लोग बड़ी संख्या मे शमिल हुए। समारोह का समापन मण्डी प्रांगण स्थित कुशवाह महासभा माता मंदिर धर्मशाला मे हुआ। इस दौरान कैलाश कुशवाह, राजाराम कुशवाह, अभिषेक , रामबाबू, गोपी, मुकेश कुशवाह सहित बड़ी संख्या में समाज जन मौजूद रहे।
अतिथि शिक्षकों ने दी महाआंदोलन की चेतावनी
फोटो 18
सिरोंज। नया बस स्टैंड पर आयोजित हुआ अतिथि शिक्षकों का सम्मेलन।
सिरोंज। सयुंक्त अतिथि शिक्षक संघर्ष समिति द्वारा सिरोंज में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें समिति के प्रदेशाध्यक्ष शंभु चरण दुबे ने आगामी 5 सितम्बर को भोपाल में महा आंदोलन करने की चेतावनी दी। इस दौरान उन्होंने अतिथि शिक्षकों की समस्याओं को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सरकार की अनदेखी के कारण प्रदेश के हजारों अतिथि शिक्षक इन दिनों परेशान हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि आगामी 5 सितम्बर को भोपाल में बड़ा आंदोलन किया जाएगा। जिसमें प्रदेश भर के अतिथि शिक्षक शामिल होंगे। कार्यक्रम के बाद अतिथि शिक्षको ने तहसील मे आकर एसडीएम के नाम तहसीलदार संदीप श्रीवास्तव को आवेदन सौपा। जिसमें उन्होनें अतिथि शिक्षको की ऑनलाईन प्रकिया समाप्त करने एवं डीएड तथा बीएड की अनिवार्यता समाप्त करने की मांग की। इस दौरान बड़ी संख्या में अतिथि शिक्षक मौजूद थे।
भगवान कृष्ण की योग भक्ति से मिलता है मोक्ष : परसाई
कुरवाई। सीहोरा फ्रीगंज में चल रही संगीतमतय श्रीमद्भागवत कथा एवं यज्ञ की पूर्ण आहूति के मौके पर प्रशिद्ध कथा वाचक पं. अखिलेश परसांई ने कहा कि मानव जीवन का लक्ष्य मोक्ष को प्राप्त करना है। भगवान श्री कृष्ण की योग भक्ति से मनुष्य को मोक्ष की प्राप्ति होती है, कौरव वंश के अंतिम सम्राट राजा परीक्षित ने भगवान श्रीकृष्ण की योग भक्ति में लीन होकर मोक्ष को प्राप्त किया था। यही भागवत कथा का महातम्य है। कथा के महातम्य का श्रवण करने क्षेत्र के अनेक श्रद्धालुजन मण्डी अध्यक्ष गीताबाई रामरतन राय के निवास पर पहुंचे। कथा के मुख्य यजमान रामरतन राय एवं श्रद्धालु नागरिकों ने यज्ञ की पूर्णआहूति में भाग लिया। मण्डी अध्यक्ष पद का कार्यभार ग्रहण करने के बाद मण्डी अध्यक्ष श्रीमती गीताबाई रामरतन राय के द्वारा भागवतकथा का आयोजन करवाया। जिसमें मण्डी संचालक मण्डल के अलावा क्षेत्र के अनेक गणमान्य नागरिक बडी संख्या में कथा श्रवण करने पहुंचे।
सद्भावना दिवस पर दिलाई शपथ
विदिशा । एसएटीआई में शुक्रवार को विद्यार्थीयों तथा कर्मचारियों ने सद्भावना दिवस की शपथ ली। इस दौरान कालेज के रजिस्ट्रार प्रवीण करकरे ने सभी विद्यार्थियों एवं स्टाफ को सद्भावना दिवस की शपथ दिलाई। इस दौरान संचालक उन्हे ने सद्भावना दिवस का महत्व बताते हुए प्रतिज्ञा के वचनों एवं आचरण को अपने जीवन में आत्मसात करने की अपील की। मालूम हो राज्य सरकार के आदेश पर यह आयोजन किया गया था। इसका उद्देश्य देश के सभी धर्मों के बीच सामुदायिक समरसता, राष्ट्रीय एकता, शांति, प्यार और लगाव को लोगों में बढ़ावा देना है।
आडिट नहीं कराने पर 25 समितियों के खिलाफ जुर्माना
विदिशा। जिले की सभी 154 प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों को संस्था का व्यवसायी लेखा जोखा का पत्रक आडिट के लिए तीस जून तक उपायुक्त सहकारिता कार्यालय में जमा करने के निर्देश पूर्व में दिए गए थे। उपायुक्त एके सिंह ने बताया कि 25 समितियों के द्वारा अब तक आडिट के लिए वित्तीय पत्रक कार्यालय में जमा नही किया गया है। इन सभी समितियों को पूर्व में कारण बताओं पत्र भी जारी किया गया है। जिसका भी जवाब समितियों के द्वारा नही दिया गया है। इन सभी 25 समितियों पर पांच हजार रूपए से लेकर पचास हजार तक का जुर्माना प्रस्तावित किया गया है।
रोजगार सहायकों ने मांगे वित्तीय अधिकार
फोटो 20
कुरवाई। रोजगार सहायकों ने विधायक को दिया ज्ञापन।
कुरवाई। ग्राम रोजगार सहायक पंचायत सचिव कर्मचारी संघ कुरवाई के द्वारा यहां सीएम के नाम ज्ञापन विधायक वीरसिंह पंवार एवं एसडीएम कुरवाई को सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि ग्राम पंचायतों में रोजगार सहायक सक्रिय रहकर शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन कर रहे हैं। किंतु प्रदेश के 23 हजार रोजगार सहायक अल्प मानदेय में गुजारा करने पर मजबूर हैं। शासन उनसे पंचायत सचिव की भांति काम ले रही है, किंतु पंचायत के सचिवीय अधिकार और वेतनमान उन्हें प्रदान किए जा रहे हैं। रोजगार सहायकों ने अपने मांग पत्र में रोजगार सहायकों को पंचायत सहायक सचिव के पद पर संविलियन कर नियमित करने, निश्चित वेतनमान निर्धारण कर, नियमित सेवा शर्ते लागू करने, मध्यप्रदेश शासन के असाधारण राजपत्र में समय समय पर प्रकाशित प्रावधानों के अनुरूप रोजगार सहायकों को पंचायत सहायक सचिव घोषित करने, सचिवीय व्यवस्था के तहत प्रभार सौंपने, की मांग की गई है। ज्ञापन पत्र पर रोजगार सहायक जगदीश दांगी, अजय ठाुकर, प्रमेन्द्र, भूपेन्द्र दांगी, शेलेन्द्र जैन, मनोज राय, आदि के द्वारा हस्ताक्षर किए गए हैं।
अहमद पटेल से मिले कांग्रेसी
फोटो 21
कुरवाई। कांग्रेस नेता अहमद पटेल को पुष्प गुच्छ भेंट करते नसीम खां।
कुरवाई। वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं एआईसीसी के महासचिव अहमद पटेल को गुजरात में हुए राज्यसभा के निर्वाचन में विजयी होने पर युवा कांग्रेस नेता नसीम खां मंसूरी के नेतृत्व में कांग्रेस नेताओं के प्रतिनिधि मण्डल ने दिल्ली में उनके निवास पर पहुंच कर मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने राज्य सभा में जीत के लिए पटेल को बधाई दी। वहीं वरिष्ठ कांग्रेस नेता आस्कर फर्नाडीस से मुलाकात कर मध्यप्रदेश में कांग्रेस की स्थिति सुधारने हेतु ज्ञापन सौंपा गया।
अपनी एक सूत्रीय मांग को लेकर तहसील के रोजगार सहायक जनपद कार्यालय में एकत्रित हुए। यहां से वे रैली के रूप में तहसील कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने सीएम के नाम ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि राज्य सरकार द्वारा नरेगा के तहत सभी पंचायतों में रोजगार सहायकों को नियुक्त किया गया है। लेकिन उन्हें पर्याप्त वेतन नहीं मिल पा रहा है। जबकि उनसे ग्राम पंचायत सचिव की तरह ही कार्य लिया जाता है। उन्होंने ज्ञापन में रोजगार सहायकों को सचिव के पद पर नियुक्त कर नियमित करने की मांग की है। ज्ञापन सौंपते समय रोजगार सहायक संघ के सभी पदाधिकारी मौजूद थे।
कुश जयंती पर कुशवाह महासभा ने निकाला चल समारोह
फोटो 19
सिरोंज। कुशवाह महासभा ने शहर में चल समारोह निकाला।
सिरोंज। कुशवाह महासभा द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी कुश जंयती पर शुक्रवार को शहर में चल समारोह निकाला गया। जिसमें बड़ी संख्या में समाजजन मौजूद थे। पंडित चन्द्रमोहन सभागार से प्रारंभ इस चल समारोह में भगवान लव और कुश को रथ पर बैठाया गया था। यह चलित झांकी लोगों के आकर्षण का केन्द्र थी। चल समारोह छत्रीनाका, कस्टम पथ, चांदनी चौक, जनपद कार्यालय आदि जगहो से होते हुए निकला। जगह-जगह पर श्रद्घालुओं ने भगवान लव कुश की आरती उतारी और पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। चल समारोह में गांव गांव से आए कुशवाह समाज के लोग बड़ी संख्या मे शमिल हुए। समारोह का समापन मण्डी प्रांगण स्थित कुशवाह महासभा माता मंदिर धर्मशाला मे हुआ। इस दौरान कैलाश कुशवाह, राजाराम कुशवाह, अभिषेक , रामबाबू, गोपी, मुकेश कुशवाह सहित बड़ी संख्या में समाज जन मौजूद रहे।
अतिथि शिक्षकों ने दी महाआंदोलन की चेतावनी
फोटो 18
सिरोंज। नया बस स्टैंड पर आयोजित हुआ अतिथि शिक्षकों का सम्मेलन।
सिरोंज। सयुंक्त अतिथि शिक्षक संघर्ष समिति द्वारा सिरोंज में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें समिति के प्रदेशाध्यक्ष शंभु चरण दुबे ने आगामी 5 सितम्बर को भोपाल में महा आंदोलन करने की चेतावनी दी। इस दौरान उन्होंने अतिथि शिक्षकों की समस्याओं को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सरकार की अनदेखी के कारण प्रदेश के हजारों अतिथि शिक्षक इन दिनों परेशान हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि आगामी 5 सितम्बर को भोपाल में बड़ा आंदोलन किया जाएगा। जिसमें प्रदेश भर के अतिथि शिक्षक शामिल होंगे। कार्यक्रम के बाद अतिथि शिक्षको ने तहसील मे आकर एसडीएम के नाम तहसीलदार संदीप श्रीवास्तव को आवेदन सौपा। जिसमें उन्होनें अतिथि शिक्षको की ऑनलाईन प्रकिया समाप्त करने एवं डीएड तथा बीएड की अनिवार्यता समाप्त करने की मांग की। इस दौरान बड़ी संख्या में अतिथि शिक्षक मौजूद थे।
भगवान कृष्ण की योग भक्ति से मिलता है मोक्ष : परसाई
कुरवाई। सीहोरा फ्रीगंज में चल रही संगीतमतय श्रीमद्भागवत कथा एवं यज्ञ की पूर्ण आहूति के मौके पर प्रशिद्ध कथा वाचक पं. अखिलेश परसांई ने कहा कि मानव जीवन का लक्ष्य मोक्ष को प्राप्त करना है। भगवान श्री कृष्ण की योग भक्ति से मनुष्य को मोक्ष की प्राप्ति होती है, कौरव वंश के अंतिम सम्राट राजा परीक्षित ने भगवान श्रीकृष्ण की योग भक्ति में लीन होकर मोक्ष को प्राप्त किया था। यही भागवत कथा का महातम्य है। कथा के महातम्य का श्रवण करने क्षेत्र के अनेक श्रद्धालुजन मण्डी अध्यक्ष गीताबाई रामरतन राय के निवास पर पहुंचे। कथा के मुख्य यजमान रामरतन राय एवं श्रद्धालु नागरिकों ने यज्ञ की पूर्णआहूति में भाग लिया। मण्डी अध्यक्ष पद का कार्यभार ग्रहण करने के बाद मण्डी अध्यक्ष श्रीमती गीताबाई रामरतन राय के द्वारा भागवतकथा का आयोजन करवाया। जिसमें मण्डी संचालक मण्डल के अलावा क्षेत्र के अनेक गणमान्य नागरिक बडी संख्या में कथा श्रवण करने पहुंचे।
सद्भावना दिवस पर दिलाई शपथ
विदिशा । एसएटीआई में शुक्रवार को विद्यार्थीयों तथा कर्मचारियों ने सद्भावना दिवस की शपथ ली। इस दौरान कालेज के रजिस्ट्रार प्रवीण करकरे ने सभी विद्यार्थियों एवं स्टाफ को सद्भावना दिवस की शपथ दिलाई। इस दौरान संचालक उन्हे ने सद्भावना दिवस का महत्व बताते हुए प्रतिज्ञा के वचनों एवं आचरण को अपने जीवन में आत्मसात करने की अपील की। मालूम हो राज्य सरकार के आदेश पर यह आयोजन किया गया था। इसका उद्देश्य देश के सभी धर्मों के बीच सामुदायिक समरसता, राष्ट्रीय एकता, शांति, प्यार और लगाव को लोगों में बढ़ावा देना है।
आडिट नहीं कराने पर 25 समितियों के खिलाफ जुर्माना
विदिशा। जिले की सभी 154 प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों को संस्था का व्यवसायी लेखा जोखा का पत्रक आडिट के लिए तीस जून तक उपायुक्त सहकारिता कार्यालय में जमा करने के निर्देश पूर्व में दिए गए थे। उपायुक्त एके सिंह ने बताया कि 25 समितियों के द्वारा अब तक आडिट के लिए वित्तीय पत्रक कार्यालय में जमा नही किया गया है। इन सभी समितियों को पूर्व में कारण बताओं पत्र भी जारी किया गया है। जिसका भी जवाब समितियों के द्वारा नही दिया गया है। इन सभी 25 समितियों पर पांच हजार रूपए से लेकर पचास हजार तक का जुर्माना प्रस्तावित किया गया है।
रोजगार सहायकों ने मांगे वित्तीय अधिकार
फोटो 20
कुरवाई। रोजगार सहायकों ने विधायक को दिया ज्ञापन।
कुरवाई। ग्राम रोजगार सहायक पंचायत सचिव कर्मचारी संघ कुरवाई के द्वारा यहां सीएम के नाम ज्ञापन विधायक वीरसिंह पंवार एवं एसडीएम कुरवाई को सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि ग्राम पंचायतों में रोजगार सहायक सक्रिय रहकर शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन कर रहे हैं। किंतु प्रदेश के 23 हजार रोजगार सहायक अल्प मानदेय में गुजारा करने पर मजबूर हैं। शासन उनसे पंचायत सचिव की भांति काम ले रही है, किंतु पंचायत के सचिवीय अधिकार और वेतनमान उन्हें प्रदान किए जा रहे हैं। रोजगार सहायकों ने अपने मांग पत्र में रोजगार सहायकों को पंचायत सहायक सचिव के पद पर संविलियन कर नियमित करने, निश्चित वेतनमान निर्धारण कर, नियमित सेवा शर्ते लागू करने, मध्यप्रदेश शासन के असाधारण राजपत्र में समय समय पर प्रकाशित प्रावधानों के अनुरूप रोजगार सहायकों को पंचायत सहायक सचिव घोषित करने, सचिवीय व्यवस्था के तहत प्रभार सौंपने, की मांग की गई है। ज्ञापन पत्र पर रोजगार सहायक जगदीश दांगी, अजय ठाुकर, प्रमेन्द्र, भूपेन्द्र दांगी, शेलेन्द्र जैन, मनोज राय, आदि के द्वारा हस्ताक्षर किए गए हैं।
अहमद पटेल से मिले कांग्रेसी
फोटो 21
कुरवाई। कांग्रेस नेता अहमद पटेल को पुष्प गुच्छ भेंट करते नसीम खां।
कुरवाई। वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं एआईसीसी के महासचिव अहमद पटेल को गुजरात में हुए राज्यसभा के निर्वाचन में विजयी होने पर युवा कांग्रेस नेता नसीम खां मंसूरी के नेतृत्व में कांग्रेस नेताओं के प्रतिनिधि मण्डल ने दिल्ली में उनके निवास पर पहुंच कर मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने राज्य सभा में जीत के लिए पटेल को बधाई दी। वहीं वरिष्ठ कांग्रेस नेता आस्कर फर्नाडीस से मुलाकात कर मध्यप्रदेश में कांग्रेस की स्थिति सुधारने हेतु ज्ञापन सौंपा गया।