Advertisement

मंत्री बोले- निजी स्कूलों की फीस पर लगाम तो लगेगी

जबलपुर। निजी स्कूलों की मनमानी फीस के खिलाफ सरकार जुलाई से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र में कानून ला रही है। स्कूल शिक्षा मंत्री कुंवर विजय शाह ने यह जानकारी दी। काूनन अमल में कब तक आएगा, इस पर मंत्री कुछ भी साफ नहीं बोल पाए। दावा जरूर किया कि जनता को फायदा मिलेगा।

सर्किट हाउस में पत्रकारों से चर्चा करते हुए मंत्री ने बताया कि इस साल स्कूलों में रिक्त 40 हजार पदों पर भर्तियां होंगी। ये काम दिसंबर 2017 से पहले होगा। प्रदेश के आवेदकों को ज्यादा लाभ मिले इसलिए उम्र सीमा बढ़ाई है जबकि दूसरे प्रदेश के आवेदकों की उम्र कम की गई है। उन्होंने कहा कि अतिथि शिक्षकों को भी भर्ती में लाभ देने का प्रयास है। जिनकी पढ़ाते-पढ़ाते उम्र निकल गई उन्हें भी लाभ देने पर विचार हो रहा है। उन्हीं शिक्षकों को भर्ती प्रक्रिया में शामिल किया जाएगा जिन्होंने डीए, बीएड किया होगा।
हर रोज स्कूल में झंडावंदन

स्कूल शिक्षा मंत्री ने कहा कि बच्चों में राष्ट्रप्रेम जगाने करने के लिए प्रतिदिन स्कूल में झंडावंदन किया जाएगा। जुलाई सत्र से इसकी शुरुआत होगी। इसके अलावा होशियार और कमजोर दोनों श्रेणी के छात्रों को क्लास में रोटेशन के आधार पर बैठाया जाएगा। इस साल 9वीं और 11वीं क्लास में एनसीईआरटी की किताबें लागू की गई हैं। अगले साल से 10वीं और 12वीं क्लास में इसे लागू किया जाएगा।
डीएड-बीएड की डिग्री तभी टीचर
मंत्री ने कहा कि 2019 के बाद निजी स्कूल में सिर्फ बीएड, डीएड योग्यता वाले शिक्षक पढ़ा पाएंगे। केन्द्र सरकार से इस संबंध निर्देश मिल चुके हैं।
तो जून से नहीं निकलेगा वेतन
स्कूल शिक्षा मंत्री ने साफ किया कि अटैचमेंट खत्म करना होगा। जो शिक्षक वापस मूल विभाग में नहीं जाएंगे, उनके वेतन जून माह से नहीं निकलेंगे। मंत्री ने कहा कि मैंने खुद अपने आफिस से एक शिक्षक को रिलीव किया है।

कोचिंग, प्ले स्कूल पर भी शिकंजा
मप्र स्कूल शिक्षा विभाग निजी कोचिंग और नर्सरी, प्ले स्कूल संचालकों के लिए भी गाइडलाइन बनाने की तैयारी कर रहा है। हर कोचिंग का रजिस्ट्रेशन अनिवार्य करने पर सरकार विचार कर रही है। कोचिंग संस्थान के मापदंड तय होंगे। इसके अलावा प्ले और नर्सरी स्कूल में फीस तय की जाएगी। मंत्री ने कहा कि कुछ निजी प्ले स्कूल 30-60 हजार रुपए तक वसूल रहे हैं। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों इंदौर में कोचिंग संचालकों के साथ इस संबंध में बैठक हुई है। इस पर सुझाव मांगे जा रहे हैं।

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Facebook