Recent

Recent News

9वी, 11 वी की रद्द परीक्षाओं को फिर से कराने अब तक नहीं आया टाइम टेबिल

इटारसी। कक्षा नवमी और ग्यारही के परीक्षाएं वाट्सअप पर पेपर लीक हो जाने के कारण 9 मार्च को शिक्षा विभाग ने रद्द कर दी थी। लेकिन 6 दिन बाद भी विभाग तय नहीं कर पाया है कि ये परीक्षाएं दोबारा से कब आयोजित होगी। इससे असमंजस की स्थिति बनी हुई। परीक्षाओं को लेकर अब तक निर्णय नहीं होने से विद्यार्थी, अभिभावक और शिक्षक भी परेशान हैं।

विद्यार्थियों को इस बात की चिंता है कि परीक्षाएं मार्च में ही होंगी या फिर अप्रेल में। उल्लेखनीय है कि जिले के 30 हजार के करीब विद्यार्थी इस परीक्षा में शामिल होंगे। जानकारी के मुताबिक 9वी और 11वी कक्षा के प्रश्न पत्रों के वितरण की व्यवस्था माध्यमिक शिक्षा मंडल की तर्ज पर होती है हालांकि परीक्ष का संचालन लोक शिक्षण संचालनायक कराता है। प्रश्न पत्रों की सुरक्षा के तहत इनके वितरण के दिन ही प्राचार्यो को संबंधित थानों में रखवाना पड़ता है अब नए सिरे से प्रश्न पत्र निर्माण और दोबारा वितरण एक बड़ी समस्या बनी हुई है।
दो-दो पेपर हो चुके थे
9वी-11वी की परीक्षाएं एक मार्च से शुरु हुई थी। परीक्षाएं 20 मार्च तक समाप्त होने जा रही थीं। परीक्षा निरस्त होने के कारण अब परेशानी बढ़ गई हैं। अब छात्र-छात्राओं को नए सिरे से परीक्षाएं देने के लिए पढ़ाई करनी होंगी।
बाक्सः
शिक्षक कह रहे लोकल स्तर पर हो परीक्षाएं
परीक्षाओं के रद्द होने अब तक तारीख नहीं आने से शिक्षक परेशान हैं। शिक्षकों को लगता है कि परीक्षाएं अब अप्रेल माह में ही होंगी। ऐसी स्थिति में अब मांग उठने लगी है कि परीक्षाओं को लोकल स्तर पर ही करा दिया जाए। शिक्षकों का तर्क है कि परीक्षाएं बोर्ड नहीं है ऐसे में लोकल स्तर पर भी करा लेंगे तो कोई हर्ज नहीं होगा।
बाक्सः
सतना में हुआ था पेपर लीक
सतना जिले के अमरपाटन में परीक्षाओं के पेपर वाट्सअप पर लीक हुए हैं। यहां इसकी शिकायत हुई थी, जिसकी जांच की गई और ये सही पाई गई। इसके बाद परीक्षाएं रद्द करने का निर्णय लिया गया था।
इनका कहना है
परीक्षाओं की तारीख अभी घोषित नहीं हुई है। संचालनालय में इसको लेकर विचार विमर्श किया जा रहा है।
अखिलेश शुक्ल, संकुल प्राचार्य, शासकीय उमा गर्ल्स स्कूल सूरजगंज इटारसी

Facebook

Comments

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();