संजय रजक/अजय तिवारी @ इंदौर. पिछले दिनों परीक्षा के दौरान बिहार के एक स्कूल का फोटो चर्चा में रहा था, जहां खुलेआम नकल चल रही थी।
ऐसा ही सामूहिक नकल करने का नजारा मंगलवार को इंदौर के कन्या हाई स्कूल किला मैदान में देखने को मिला। यहां छात्र-छात्रा किताब, गाइड, नोट्स आदि खोलकर बैठे थे और उत्तरपुस्तिका में जवाब लिख रहे थे। यहां इन पर किसी तरह की रोक-टोक नजर नहीं आई। न्यूज टुडे टीम यहां अचानक पहुंची तो सैकड़ों छात्र नकल करते कैमरे में कैद हो गए। उधर शिक्षा विभाग दावा कर रहा है कि कहीं नकल नहीं हो रही। माध्यमिक शिक्षा मंडल की परीक्षाएं चल रही हैं और 10वीं-12वीं के कुछ पेपर बचे हैं। शिक्षा विभाग का दावा है कि एक भी नकल प्रकरण नहीं बना, लेकिन इंदौर जिले में चल रही बोर्ड परीक्षाओं में कुछ सेंटरों पर तो सामूहिक नकल चल रही है। कल हाई स्कूल किला मैदान पर 10वीं विज्ञान की प्रायोगिक परीक्षा चल रही थी। इसमें प्रायवेट परीक्षार्थी बैठे थे। यहां तीन घंटे तक सामूहिक नकल होती रही और केंद्राध्यक्ष कैबिन में बैठे रहे।
अभी तक एक भी नकल प्रकरण नहीं बना है। सामूहिक नकल चल रही है तो जांच करवा लेते हैं।
अनुराग जायसवाल, जिला शिक्षा अधिकारी
सेंटर पर किसी तरह की नकल नहीं हुई है। मैं अपने कैबिन में काम कर रहा था।
अजय डी जैन, केंद्राध्यक्ष
शिक्षा विभाग का दावा- नहीं हो रही नकल
सुबह 10.45 बजे न्यूज टुडे टीम परीक्षा केंद्र पहुंची। यहां बाहर खड़े परिजन ने बताया कि आज सभी परीक्षार्थियों से 100 और 200 रुपए लिए गए हैं। जिनके पास पैसे नहीं थे, उन्हें पैसे लाने के लिए बाहर भेज दिया। इसके बाद हम अंदर गए यहां कमरों में परीक्षा चल रही थी और ठीक बाहर लोगों को हुजूम लगा हुआ था, जबकि जिला प्रशासन ने धारा-144 लगा रखी है और परीक्षा केंद्र की 100 मीटर परिधि में किसी को भी नहीं आना है।
जैसे मेला लगा हो
मंगलवार को यहां दो इमारतों में प्रायोगिक परीक्षा चल रही थी। जब पहले भवन के कमरों में टीम पहुंची तो कुछ परीक्षार्थी अपनी उत्तरपुस्तिकाएं लेकर यहां से वहां घूमते नजर आए तो कुछ एक दूसरे की कॉपी से नकल कर रहे थे। यहां मौजूद शिक्षक आराम से टहल रहे थे। कई विद्यार्थियों के पास प्रायोगिक परीक्षाओं की आन्सर शीट पहले से ही मौजूद थी। सभी कमरों में हो हल्ला मचा हुआ था। मानो परीक्षा न चल रही हो, मेला लगा हुआ हो।
निजी स्कूलों के सैकड़ों छात्र दे रहे परीक्षा
इस परीक्षा केंद्र में 12वीं में 699 और 10वीं में 605 छात्र परीक्षा दे रहे हैं। इनमें शासकीय अहिल्याश्रम-2 कक्षा 10वीं के 285 और कक्षा 12वीं के 250 परीक्षार्थी शामिल हैं। सनशाइन उमावि गोविंद कॉलोनी के 10वीं के 12 और 12वीं के 5, मदरलैंड उमावि सुखलिया के 10वीं के 25 और 12वीं के 10, केवीएम उमावि दादावाड़ी के 10वीं के 130 और 12वीं के 136, एकलव्य उमावि के 10वीं के 58 और 12 के 104, लालवानी पब्लिक स्कूल उमावि के 10वीं के 37 और 12वीं के 106 विद्यार्थी और ज्ञान गंगा एकेडमी के 10वीं के 58 और 12वीं के 62 छात्र परीक्षा दे रहे हैं।
कैमरा देख सकते में शिक्षक
जब न्यूज टुडे टीम दूसरे भवन में जाने को हुई तो पहली मंजिल से एक निजी स्कूल के शिक्षक ने कैमरा देख परीक्षार्थियों को इशारा करना शुरू कर दिया। ऊपर पहुंचते ही जब कैमरे ने अपना काम शुरू किया तो हड़कंप मच गया। कमरों से गाइड बाहर आने लगी। शिक्षक सकते में आ गए।
ऐसा ही सामूहिक नकल करने का नजारा मंगलवार को इंदौर के कन्या हाई स्कूल किला मैदान में देखने को मिला। यहां छात्र-छात्रा किताब, गाइड, नोट्स आदि खोलकर बैठे थे और उत्तरपुस्तिका में जवाब लिख रहे थे। यहां इन पर किसी तरह की रोक-टोक नजर नहीं आई। न्यूज टुडे टीम यहां अचानक पहुंची तो सैकड़ों छात्र नकल करते कैमरे में कैद हो गए। उधर शिक्षा विभाग दावा कर रहा है कि कहीं नकल नहीं हो रही। माध्यमिक शिक्षा मंडल की परीक्षाएं चल रही हैं और 10वीं-12वीं के कुछ पेपर बचे हैं। शिक्षा विभाग का दावा है कि एक भी नकल प्रकरण नहीं बना, लेकिन इंदौर जिले में चल रही बोर्ड परीक्षाओं में कुछ सेंटरों पर तो सामूहिक नकल चल रही है। कल हाई स्कूल किला मैदान पर 10वीं विज्ञान की प्रायोगिक परीक्षा चल रही थी। इसमें प्रायवेट परीक्षार्थी बैठे थे। यहां तीन घंटे तक सामूहिक नकल होती रही और केंद्राध्यक्ष कैबिन में बैठे रहे।
अभी तक एक भी नकल प्रकरण नहीं बना है। सामूहिक नकल चल रही है तो जांच करवा लेते हैं।
अनुराग जायसवाल, जिला शिक्षा अधिकारी
सेंटर पर किसी तरह की नकल नहीं हुई है। मैं अपने कैबिन में काम कर रहा था।
अजय डी जैन, केंद्राध्यक्ष
शिक्षा विभाग का दावा- नहीं हो रही नकल
सुबह 10.45 बजे न्यूज टुडे टीम परीक्षा केंद्र पहुंची। यहां बाहर खड़े परिजन ने बताया कि आज सभी परीक्षार्थियों से 100 और 200 रुपए लिए गए हैं। जिनके पास पैसे नहीं थे, उन्हें पैसे लाने के लिए बाहर भेज दिया। इसके बाद हम अंदर गए यहां कमरों में परीक्षा चल रही थी और ठीक बाहर लोगों को हुजूम लगा हुआ था, जबकि जिला प्रशासन ने धारा-144 लगा रखी है और परीक्षा केंद्र की 100 मीटर परिधि में किसी को भी नहीं आना है।
जैसे मेला लगा हो
मंगलवार को यहां दो इमारतों में प्रायोगिक परीक्षा चल रही थी। जब पहले भवन के कमरों में टीम पहुंची तो कुछ परीक्षार्थी अपनी उत्तरपुस्तिकाएं लेकर यहां से वहां घूमते नजर आए तो कुछ एक दूसरे की कॉपी से नकल कर रहे थे। यहां मौजूद शिक्षक आराम से टहल रहे थे। कई विद्यार्थियों के पास प्रायोगिक परीक्षाओं की आन्सर शीट पहले से ही मौजूद थी। सभी कमरों में हो हल्ला मचा हुआ था। मानो परीक्षा न चल रही हो, मेला लगा हुआ हो।
इस परीक्षा केंद्र में 12वीं में 699 और 10वीं में 605 छात्र परीक्षा दे रहे हैं। इनमें शासकीय अहिल्याश्रम-2 कक्षा 10वीं के 285 और कक्षा 12वीं के 250 परीक्षार्थी शामिल हैं। सनशाइन उमावि गोविंद कॉलोनी के 10वीं के 12 और 12वीं के 5, मदरलैंड उमावि सुखलिया के 10वीं के 25 और 12वीं के 10, केवीएम उमावि दादावाड़ी के 10वीं के 130 और 12वीं के 136, एकलव्य उमावि के 10वीं के 58 और 12 के 104, लालवानी पब्लिक स्कूल उमावि के 10वीं के 37 और 12वीं के 106 विद्यार्थी और ज्ञान गंगा एकेडमी के 10वीं के 58 और 12वीं के 62 छात्र परीक्षा दे रहे हैं।
कैमरा देख सकते में शिक्षक
जब न्यूज टुडे टीम दूसरे भवन में जाने को हुई तो पहली मंजिल से एक निजी स्कूल के शिक्षक ने कैमरा देख परीक्षार्थियों को इशारा करना शुरू कर दिया। ऊपर पहुंचते ही जब कैमरे ने अपना काम शुरू किया तो हड़कंप मच गया। कमरों से गाइड बाहर आने लगी। शिक्षक सकते में आ गए।