कलमबंद आंदोलन के बाद संयुक्त अतिथि शिक्षक संघ का धरना दूसरे दिन शनिवार
को भी जारी रहा। संघ सदस्यों ने दोपहर में धरनास्थल पर यज्ञ कराया, सरकार
की सद्बुद्धि के लिए आहुतियां दीं। नियमितिकरण की मांग को लेकर अतिथि
शिक्षक अनिश्चितकालीन आंदोलन कर रहे हैं।
रविवार को सदस्य भीख मांगेंगे और राशि सीएम को मनीआॅर्डर करेंगे। अगले चरण में भूख हड़ताल व अन्य आंदोलन की प्लानिंग बन रही है। इधर वार्षिक परीक्षा नजदीक आने से पढ़ाई पर असर पड़ रहा है। शिक्षा विभाग नोटिस देने की तैयारी में है।
नियमितिकरण की मांग को लेकर संयुक्त अतिथि शिक्षक संघ सदस्यों ने आंदोलन का रुख अपनाया है। स्कूलों में कलमबंद आंदाेलन के बाद शनिवार को गांधी चौराहे पर धरना दिया गया। दाेपहर 3 बजे के बाद सदस्यों ने शासन की सद्बुद्धि के लिए धरनास्थल पर यज्ञ किया और आहुतियां दीं। आचार्य शांतिलाल ने यज्ञ कराया। आंदाेलन में जिले के मंदसौर, सीतामऊ, गरोठ, भानपुरा और मल्हारगढ़ ब्लाॅक का प्रतिनिधिमंडल भी शामिल रहा। वर्तमान में अतिथि शिक्षक विभिन्न वर्गों में जिले के प्राथमिक, माध्यमिक, हाईस्कूल और हायर सेकंडरी स्कूलों में सेवाएं दे रहे हैं। मार्च-अप्रैल अवधि तक स्कूलों में वार्षिक परीक्षा का दौर जारी रहेगा, ऐसे में हड़ताल से रिविजन व अन्य परीक्षा तैयारी संबंधी काम प्रभावित होना माने जा रहे हैं। इससे सबसे ज्यादा असर विद्यार्थियों व उनके रिजल्ट पर पड़ेगा। संयुक्त अतिथि शिक्षक संघ के कार्यकारी अध्यक्ष मंगलदास बैरागी, संरक्षक संजयसिंह सोलंकी, जिलाध्यक्ष अफसर खान, नरेंद्र परमार, चंद्रेश गौड़, जगदीश सूर्यवंशी समेत अन्य पदाधिकारियों ने बताया आंदोलन की राह जारी रहेगी। इधर शिक्षा विभाग ने आंदोलन को लेकर वैकल्पिक व्यवस्था शुरू कर दी है। डीईओ बी.एस. पटेल ने बताया जो अतिथि शिक्षक आंदाेलन की राह पर हैं, उनके विकल्पों पर काम शुरू कर दिया है। सभी बीईओ को परीक्षा पूर्व तैयारी अभी से कराने को कह दिया है। संकुलस्तर तक जानकारी भेज दी गई है। आंदोलन वालों पर शासनस्तर से मार्गदर्शन मिलने वाला है, जिसके तहत उचित कदम उठाया जाएगा।
अनदेखी हो रही, विराेध दर्ज कराएंगे
जिलाध्यक्ष खान, संरक्षक सोलंकी ने बताया अतिथि शिक्षक रविवार को गांधी चौराहे पर भीख मांगकर विरोध दर्ज कराएंगे। कार्यकारिणी अध्यक्ष बैरागी ने बताया भीख से जो राशि एकत्र होगी, उसको मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को मनीआॅर्डर कर भेजा जाएगा। नियमित ना किए जाने तक धरना चलेगा। सरकार लंबे समय से मांगों को अनदेखा कर रही है, जो राशि मिल रही वह पर्याप्त नहीं है।
रविवार को सदस्य भीख मांगेंगे और राशि सीएम को मनीआॅर्डर करेंगे। अगले चरण में भूख हड़ताल व अन्य आंदोलन की प्लानिंग बन रही है। इधर वार्षिक परीक्षा नजदीक आने से पढ़ाई पर असर पड़ रहा है। शिक्षा विभाग नोटिस देने की तैयारी में है।
नियमितिकरण की मांग को लेकर संयुक्त अतिथि शिक्षक संघ सदस्यों ने आंदोलन का रुख अपनाया है। स्कूलों में कलमबंद आंदाेलन के बाद शनिवार को गांधी चौराहे पर धरना दिया गया। दाेपहर 3 बजे के बाद सदस्यों ने शासन की सद्बुद्धि के लिए धरनास्थल पर यज्ञ किया और आहुतियां दीं। आचार्य शांतिलाल ने यज्ञ कराया। आंदाेलन में जिले के मंदसौर, सीतामऊ, गरोठ, भानपुरा और मल्हारगढ़ ब्लाॅक का प्रतिनिधिमंडल भी शामिल रहा। वर्तमान में अतिथि शिक्षक विभिन्न वर्गों में जिले के प्राथमिक, माध्यमिक, हाईस्कूल और हायर सेकंडरी स्कूलों में सेवाएं दे रहे हैं। मार्च-अप्रैल अवधि तक स्कूलों में वार्षिक परीक्षा का दौर जारी रहेगा, ऐसे में हड़ताल से रिविजन व अन्य परीक्षा तैयारी संबंधी काम प्रभावित होना माने जा रहे हैं। इससे सबसे ज्यादा असर विद्यार्थियों व उनके रिजल्ट पर पड़ेगा। संयुक्त अतिथि शिक्षक संघ के कार्यकारी अध्यक्ष मंगलदास बैरागी, संरक्षक संजयसिंह सोलंकी, जिलाध्यक्ष अफसर खान, नरेंद्र परमार, चंद्रेश गौड़, जगदीश सूर्यवंशी समेत अन्य पदाधिकारियों ने बताया आंदोलन की राह जारी रहेगी। इधर शिक्षा विभाग ने आंदोलन को लेकर वैकल्पिक व्यवस्था शुरू कर दी है। डीईओ बी.एस. पटेल ने बताया जो अतिथि शिक्षक आंदाेलन की राह पर हैं, उनके विकल्पों पर काम शुरू कर दिया है। सभी बीईओ को परीक्षा पूर्व तैयारी अभी से कराने को कह दिया है। संकुलस्तर तक जानकारी भेज दी गई है। आंदोलन वालों पर शासनस्तर से मार्गदर्शन मिलने वाला है, जिसके तहत उचित कदम उठाया जाएगा।
अनदेखी हो रही, विराेध दर्ज कराएंगे
जिलाध्यक्ष खान, संरक्षक सोलंकी ने बताया अतिथि शिक्षक रविवार को गांधी चौराहे पर भीख मांगकर विरोध दर्ज कराएंगे। कार्यकारिणी अध्यक्ष बैरागी ने बताया भीख से जो राशि एकत्र होगी, उसको मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को मनीआॅर्डर कर भेजा जाएगा। नियमित ना किए जाने तक धरना चलेगा। सरकार लंबे समय से मांगों को अनदेखा कर रही है, जो राशि मिल रही वह पर्याप्त नहीं है।