Advertisement

रिश्वत मांगे जाने से परेशान शिक्षक नर्मदा में कूदा

बड़वानी। ठीकरी बीईओ द्वारा रिश्वत मांगने से परेशान होकर एक शिक्षक ने सोमवार दोपहर राजघाट में पुल से नर्मदा में छलांग लगा दी। तट पर मौजूद नाविकों ने तत्परता दिखाते हुए उसे बचा लिया।

जानकारी के अनुसार ग्राम सुराणा की कन्या प्राथमिक शाला में पदस्थ सहायक अध्यापक मयाराम चौहान ने सोमवार दोपहर राजघाट पहुंच पुल से नर्मदा में छलांग लगा दी। इस दौरान किनारे पर मौजूद नाविक सुनील वर्मा, सीताराम केवट, पवन केवट और वीरेंद्र मानकर ने तुंरत नदी के बीच में पहुंच शिक्षक की जान बचा ली। बचने के बाद शिक्षक ने मीडिया को बताया कि वह पिछले दिनों बीमारी के कारण मेडिकल अवकाश पर था। जब ज्वॉइन करने पहुंचे तो ठीकरी बीईओ ईश्वरचंद्र शर्मा ने 3500 रुपए की मांग की। मामले में जब ठीकरी बीईओ को मोबाइल पर संपर्क करना चाहा तो उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया।
बीईओ पर पूर्व में
भी लगे हैं आरोप
उल्लेखनीय है कि बीईओ शर्मा पर पूर्व में भी रिश्वतखोरी के आरोप लगे हैं। 23 जून 2015 को लोकायुक्त द्वारा की गई कार्रवाई में शर्मा सहआरोपी थे। हालांकि मामले में अब तक चालान पेश नहीं हुआ है और न ही कोई विभागीय कार्रवाई हुई है। 

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Facebook