Advertisement

शिक्षकों को 12 घंटे पहले पता चलेगा, कहां है ड्यूटी

मार्च में शुरू होने वाली एमपी बोर्ड की परीक्षा में इस बार सख्ती से नकल पर राेक लगाने की कवायद की जा रही है। स्कूल शिक्षा विभाग ने आदेश जारी किए हैं। इसके तहत हाईस्कूल और हायर सेकंडरी की बोर्ड परीक्षा में तैनात शिक्षकों को 24 घंटे की बजाय 12 घंटे पहले सूचना मिलेगी कि उन्हें किस केंद्र पर ड्यूटी करना है।

10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए तैयारियां की जा रही हैं। जिले में 101 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। सभी पर नकल रोकने के लिए प्रभावी बंदोबस्त किए जा रहे हैं। इस बार परीक्षा केंद्रों पर पर्यवेक्षक व केंद्राध्यक्ष की ड्यूटी लगाने का फैसला एमपी बोर्ड तय करेगा। नकल रोकने व किसी भी तरह की गड़बड़ी से बचने के लिए शिक्षा विभाग ने एक साॅफ्टवेयर तैयार किया है। अब तक 24 घंटे पहले ही शिक्षकों को बता दिया जाता था कि उनकी ड्यूटी कहां लगाई गई है। अब साॅफ्टवेयर के माध्यम से बोर्ड अधिकारी तय करेंगे कि किस केंद्राध्यक्ष को कहां भेजा जाए। ड्यूटी निर्धारण के लिए कम्प्यूटर में डाटा फीड किया जाएगा। इसके आधार पर शिक्षकों का चयन होगा। इसके अलावा ब्लॉक स्तर पर उड़नदस्ते गठित किए जाएंगे। इसमें शिक्षा विभाग के साथ ही प्रशासनिक अधिकारी भी शामिल रहेंगे। संवेदनशील परीक्षा केंद्रों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी। जहां प्राइवेट परीक्षार्थी ज्यादा हैं, उन परीक्षा केंद्रों की भी विशेष निगरानी होगी ताकि नकल पर लगाम लगाई जा सके।

1 से 31 मार्च तक चलेंगी परीक्षाएं : परीक्षाएं 1 मार्च से शुरू होकर पूरे महीने यानि 31 मार्च तक चलेंगी। 12वीं की परीक्षाएं 1 मार्च से 31 मार्च तक चलेंगी। इसमें 17 दिन परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। वहीं दसवीं की परीक्षाएं 2 मार्च से शुरू होंगी, जो 27 मार्च तक चलेंगी।

फोन पर मैसेज से मिलेगी जानकारी

ड्यूटी बदलने की जानकारी फोन पर मैसेज और ई-मेल के माध्यम से दी जाएगी। पहले 24 घंटे पहले शिक्षकों के मोबाइल पर मैसेज आ जाता था, लेकिन इस बार 12 घंटे पूर्व शिक्षक को मोबाइल और ईमेल से मैसेज कर दिया जाएगा कि उन्हें किस केंद्र पर परीक्षा देनी है। साथ ही एक विषय की परीक्षा होने के बाद शिक्षकों को एक केंद्र से दूसरे केंद्र में भेजा जाएगा।

नकल रोकने के लिए किए जा रहे विशेष प्रयास

बोर्ड परीक्षाओं के लिए जिले में 99 केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षाओं में नकल रोकने के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। इसके लिए जिला व ब्लॉक स्तर पर दल गठित किए जाएंगे। -अनिल कुमार वैद्य, डीईओ

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Facebook