उज्जैन.
उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशों को हवा में उड़ाना विद्यार्थियों को भारी
पड़ सकता है। विभाग व यूजीसी की ओर से लगातार छात्रवृत्ति के लिए आधार
कार्ड की अनिवार्यता के निर्देश दिए गए। साथ ही साल की समाप्ति के साथ ही
यह प्रक्रिया पूरी करने के लिए कहा गया। हालांकि अब तक कई संस्थानों ने
उक्त कार्य को पूरा नहीं किया है।
समय सीमा में कार्य सम्पन्न करने के निर्देश
इसके
चलते विभाग की ओर फिर से संस्थानों को समय सीमा में कार्य सम्पन्न करने के
निर्देश दिए हैं। ऐसा नहीं होने के पर विद्यार्थी योजना के लाभ से वंचित
रह सकते हैं। अल्पसंख्यक प्री-मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक व मेरिट कम मीन्स
छात्रवृत्ति योजना व अन्य छात्रवृत्ति योजना के आवेदनों में दिए खाता नंबर
को आधार से लिंक करवाने पर ही खाते में छात्रवृत्ति हस्तांतरित होगी। इसी
के साथ विद्यार्थियों को यह प्रमाण भी देना होगा।
हर योजना से आधार सीडिंग
लोगों
को लाभांवित व मदद करने वाली हर सरकारी योजना का अब आधार कार्ड बनाया जा
रहा है। शासन ने सभी विभागों को हर योजना में आधार सीडिंग के लिए निर्देश
दिए हैं। यह काम पूरा करने के लिए 31 दिसंबर तक का समय दिया था, लेकिन कई
कारणों से हुई देरी के चलते अभी विभागों को समय दिया जा रहा है, ताकि
भविष्य की समस्याओं से बचा जा सकें।
क्या है आधार सीडिंग
आधार
सीडिंग किसी भी योजना व सुविधा से आधार को जोडऩा (मेपिंग करना) है। इसमें
रसोई गैस सब्सिडी, पेनकार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, छात्रवृत्ति, पेंशन, अन्य
सब्सिडी व मदद शामिल हैं। व्यक्ति का बैंक अकाउंट पहले ही जुड़ चुका है।
इससे एक एजेंसी पर पूरा डाटा उपलब्ध रहेगा। साथ ही फर्जीवाड़े को रोकने में
मदद मिलेगी।