Advertisement

स्टूडेंट यदि हुए फेल, तो टीचर पर होगी कार्रवाई

उज्जैन. सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों की दक्षता में कमी पाए जाने पर शिक्षक पर कार्रवाई की जाएगी। आगामी प्रतिभा पर्व पर विद्यार्थियों का मूल्यांकन कर यह निर्णय अमल में लाया जाएगा। इसके चलते स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बैठक कर तैयारी कर रहा है।
शैक्षणिक संवाद के नियमित आयोजन
सरकारी प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों का दक्षता परीक्षण जुलाई व अगस्त में आयोजित हुआ था। बेसलाइन व एंडलाइन पर टेस्ट हुए। इनमें विद्यार्थियों का शैक्षणिक स्तर निर्धारित मानकों के अनुसार नहीं पाया गया। इसके बाद राज्य शिक्षा केंद्र ने जिला प्रशासन को सभी विद्यालय की शैक्षणिक गुणवत्ता सुधार के लिए पत्र लिखा।इसमें शिक्षक-पालक की बैठक, शाला प्रबंधन समिति बैठक, बाल सभा, आयोजन, शैक्षणिक संवाद के नियमित आयोजन करने को कहा है।
पुनर्मूल्यांकन

पत्र में प्रतिभा पर्व का आयोजन कर विद्यार्थियों की दक्षताओं का पुनर्मूल्यांकन करने को कहा । विद्यार्थियों की दक्षता में सुधार नहीं हुआ तो संबंधित शिक्षक के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में कलेक्टर संकेत भोंडवे ने भी पत्र लिखा है। जिला परियोजना समन्वयक दीपक हलवे व सहायक समन्वयक गिरीश शर्मा ने जिला शिक्षा अधिकारी, प्राचार्य डाईट, विकासखण्ड स्रोत केन्द्र समन्वयक, विकासखंड अकादमिक समन्वयक एवं मास्टर ट्रेनर्स की बैठक 18 नवंबर को आयोजित की गई है।
Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Facebook