Advertisement

जेयू में फर्जी प्रवेश पत्र से नर्सिंग परीक्षा देने पहुंचे 2 छात्र पकड़े

ग्वालियर| जेयू में चल रही नर्सिंग फोर्थ ईयर की परीक्षा में आखिरी दिन शुक्रवार को फर्जी प्रवेश पत्र लेकर परीक्षा देने पहुंचे 2 छात्रों को शिक्षकों ने पकड़ लिया। दोनों छात्र फर्जी प्रवेश पत्र से सारे पेपर दे चुके हैं। जेयू प्रबंधन ने इन्हें पुलिस के हवाले न करते हुए कागजी कार्रवाई कर घर जाने दिया।
परीक्षा भवन में 750 छात्र नर्सिंग फोर्थ ईयर की परीक्षा दे रहे हैं। परीक्षा के आखिरी घंटे में छात्रों के प्रवेश पत्र से जेयू के डाटा का मिलान किया गया तो 2 छात्र कल्याण सिंह और नरेंद्र सिंह का डाटा, जेयू में नहीं मिला। कोलकाता की एजेंसी से जानकारी जुटाई गई तो पता चला कि इनके परीक्षा फॉर्म ही नहीं भरे गए हैं। परीक्षा भवन के केंद्राध्यक्ष प्रो. एसके द्विवेदी के अनुसार इसके बाद नागाजी कॉलेज के दोनों छात्रों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि थर्ड ईयर में उनकी सप्लीमेंट्री आई थी और वह फोर्थ ईयर का परीक्षा फॉर्म नहीं भर पाए थे। फर्जी प्रवेश पत्र बनवाकर परीक्षा देने आ गए। इससे पहले एक और छात्र के प्रवेश पत्र का डाटा से मिलान किया गया तो वह भाग निकला था।

कहां से बनवाया फर्जी प्रवेश पत्र, यह नहीं बताया छात्रों ने

इन छात्रों ने फर्जी प्रवेश पत्र कहां से बनवाया इसके बारे में इन्होंने कुछ नहीं बताया। शिक्षकों ने प्रवेश पत्र जब्त कर जांच के लिए परीक्षा नियंत्रक के पास भेज दिए गए हैं। प्रवेश पत्र बनाने में जेयू का कोई कर्मचारी तो शामिल नहीं है, इसकी जांच की जा रही है।

1000 छात्रों की परीक्षा, शिक्षक सिर्फ 30 : परीक्षा के दौरान छात्र गड़बड़ी करने की हिम्मत इसलिए भी जुटा लेते हैं क्योंकि यहां पर निरीक्षण करने वाले शिक्षकों की संख्या कम रहती है। नर्सिंग के 750 और बीएचएमएस के 250 छात्रों की परीक्षा के दौरान सिर्फ 30 शिक्षक तैनात किए गए थे।
Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Facebook