Recent

Recent News

फर्जी अंकसूची मामले में सरकारी शिक्षक सहित दो गिरफ्तार

फर्जी अंकसूची मामले में पुलिस ने नजीराबाद की भादुपुरा प्राथमिक शाला के शिक्षक गुलाब सिंह को गिरफ्तार किया है। गुलाबसिंह ने मामले के एक अन्य आरोपी राधेश्याम मीना के लिए व्यापमं की फर्जी अंकसूची बनवाई थी। मामले में अब तक 94 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है तथा 15 आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। 
रविवार रात को पुलिस ने मामले के 2 आरोपी मधुसूदनगढ़ के ग्राम राजाहेड़ी निवासी राधेश्याम पुत्र धीरज मीना तथा नजीराबाद के ग्राम उमरिया निवासी गुलाबसिंह को गिरफ्तार किया। 

थाना प्रभारी दिनेश प्रजापति ने बताया कि राधेश्याम ने जनपद पंचायत सिरोंज द्वारा वर्ष 2011 में की गई संविदा शिक्षक वर्ग 3 की भर्ती में व्यापमं की फर्जी अंकसूची का उपयोग किया था। 

उसने यह फर्जी अंकसूची भादुपुरा प्राथमिक शाला में पदस्थ शिक्षक गुलाबसिंह मीना से बनवाई थी। इस मामले में अभी भी 15 आरोपी फरार हैं। मामले में छह सरकारी शिक्षकों के विरुद्ध भी प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। इनमें मुख्य आरोपी राकेश शर्मा, फैजान खान, मनफूल कुशवाह, गुलाबसिंह मीना तथा मुरारी मीना गिरफ्तार किए जा चुके हैं जबकि एक शिक्षक फूलसिंह कुर्मी अभी फरार हैं। 

दो दशक से चल रहा है फर्जीवाड़ा, जिम्मेदार कुछ नहीं करना चाहते 
फर्जी अंकसूची मामले में हाईकोर्ट में याचिका लगाने वाले एडवोकेट अशोक शर्मा ने बताया कि अभी तक सारी कार्रवाई सिर्फ मेरे द्वारा बताए गए साक्ष्यों के आधार पर ही की जा रही हैं। पुलिस और प्रशासन अपने स्तर पर कुछ भी नहीं करना चाहते। मामले में छह सरकारी शिक्षकों के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध हो चुका है लेकिन शिक्षा विभाग के अफसर चुप्पी साधे हुए हैं। दो दशक से यह फर्जीवाड़ा चल रहा है। प्रशासन की सुस्ती को देखते हुए ही मैंने मामले की सीबीआई जांच के लिए जनहित याचिका हाईकोर्ट में प्रस्तुत की है। 

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Facebook

Comments

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();