Advertisement

ड्यूटी दे रहे शिक्षक की जेब से निकली पर्चियां, 222 छात्र नकल करते पकड़े

भास्कर संवाददाता | भिंड 12वीं के अंग्रेजी के पेपर में शनिवार को परीक्षार्थियों को बोलकर ओटी (वस्तुनिष्ठ प्रश्न) हल कराई गई। यह स्थिति ऊमरी के शिवा महाविद्यालय पर जिला पंचायत सीईओ प्रवीण सिंह को मिली। यहां एक पर्यवेक्षक की जेब से सीईओ ने नकल की चिट भी निकाली।
इसके अलावा अन्य परीक्षा केंद्रों पर भी छात्रों के हाथ में ओटी के कोड लिखे पकड़े गए। गेट पर सर्चिंग होने के बाद भी विद्यार्थी क्लास रूम में नकल का जखीरा लेकर पहुंचे। इसके चलते पूरे जिले में कुल 222 नकल प्रकरण बने हैं। इसके अलावा चार पर्यवेक्षकों को सस्पेंड किया गया है। दो कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस और एक संविदा शिक्षक के सेवा काल में एक साल की वृद्धि हुई है। 

परीक्षा में जिले में कुल 36 हजार 540 विद्यार्थियों को शनिवार को शामिल होना था। मगर 32 हजार 228 विद्यार्थी ही शामिल हुए। 4 हजार 312 विद्यार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे। अनुपस्थित छात्रों की संख्या सबसे अधिक भिंड ब्लॉक में थी। यहां 19 हजार 480 विद्यार्थियों में से 3 हजार 33 अनुपस्थित रहे। इसी तरह अटेर में 95, भिंड में 99, गोहद में 13, लहार में 2, मेहगांव में 13 नकल प्रकरण बनाए गए हैं। 

ओटी मिली, कोड गलत थे 
परीक्षा के दौरान ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले चार शिक्षकों को सस्पेंड कर दिया है। इसके अलावा दो कर्मचारियों को नोटिस जारी किया गया है। कुछ छात्र ओटी के गलत कोड लिखकर लाए थे। उनके भी फॉर्म भरवाए हैं। आगे से अगर किसी के पास ओटी के कोड मिले, तो उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराएंगे। इलैया राजा टी, कलेक्टर भिंड 

छात्र पर मिला एंड्रायड फोन 
कलेक्टर को अटेर के जलपुरा स्थित एमपी डीएड कॉलेज में सर्चिंग के दौरान एक छात्र से एंड्रायड फोन मिला। इस पर ड्यूटी कर रहे शिक्षक दयाशंकर शर्मा को सस्पेंड कर दिया। इसी तरह फूफ के चंद्रशेखर उमा स्कूल में छात्र से नकल मिलने पर सहायक शिक्षक जगदीश प्रसाद गोयल को सस्पेंड कर दिया है। वहीं हेवदपुरा के डीएड कॉलेज में ड्यूटी दे रहे सब इंजीनियर पीके शर्मा को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। 

एक शिक्षक सस्पेंड, दूसरे की सेवा वृद्धि बढ़ाई 
अटेर रोड स्थित रामस्वरूप डीएड कॉलेज में निरीक्षण के लिए पहुंचे जिला शिक्षा अधिकारी ने कमरे में जब छात्रों की तलाशी ली, तो उनके पास से नकल का जखीरा मिला। डीईओ ने रूम में ड्यूटी दे रहे पर्यवेक्षकों से कारण पूछा तो वे कुछ बता नहीं पाए। इसके चलते प्राथमिक स्कूल चरथर के सहायक शिक्षक वीरेंद्र कुमार दुबे को सस्पेंड कर दिया और दूसरे संविदा वर्ग तीन के शिक्षक के सेवाकाल में एक साल की वृद्धि की। वहीं व्याख्याता पीएस नरवरिया को नोटिस जारी किया। 

मां गिरजा देवी कॉलेज में छात्र से पकड़ी गई नकल। 

स्वामी विवेकानंद कॉलेज में छात्र से पकड़ी गई नकल। 

पर्यवेक्षक की जेब से नकल पकड़ी तो बोला- बाहर फेंक नहीं पाया 
चेक करने के बाद िफर मिली छात्र पर नकल 
ऊमरी स्थित शिवा महाविद्यालय पर जिपं सीईअो प्रवीण सिंह निरीक्षण के लिए पहुंचे। उन्होंने यहां ड्यूटी दे रहे प्राथमिक विद्यालय गुसींग के सहायक शिक्षक बलराम दौहरे की चेकिंग की तो उसकी जेब से ही नकल की चिटें निकलीं। इसके बाद शिक्षक बलराम दौहरे माफी मांगने लगा। उसने सीईओ से कहा कि मैंने एक लड़के से नकल पकड़़ी थी, जिसके बाद इसे बाहर फेंक नहीं पाया। सीईओ ने उस लड़के की तलाशी ली तो उससे और नकल मिली, जिसके बाद लड़के का नकल प्रकरण बनाया गया। इस केंद्र पर कई लड़कों के पास नकल पकड़ी गई। यहां ड्यूटी दे रहे पर्यवेक्षक ने बताया कि भीड़ अधिक होने के कारण वे सभी बच्चों की चैकिंग नहीं कर पाए। इसी तरह जामना स्थित मां गिरजादेवी डीएड कॉलेज पर भी सर्चिंग के दौरान सीईओ श्री सिंह ने छात्रों के पास से नकल पकड़ी और उनके केस बनाए। बाराकलां गांव के सरकारी स्कूल पर कोई नकलची नहीं मिला, लेकिन यहां मौजूद संयुक्त कलेक्टर सुनील शर्मा ने सीईओ को बताया कि एक छात्र अपने हाथ पर ओटी का कोड लिखकर लाया था। 

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Facebook