भास्कर संवाददाता | जावरा
समयमान वेतनमान, क्रमोन्नति, जीपीएफ सहित त्रुटिपूर्ण समस्याओं के निराकरण के लिए रविवार को महात्मा गांधी उत्कृष्ट उमावि में कैंप लगा। 12 संकुल प्राचार्यों की उपस्थिति में 24 शिक्षकों ने समस्या रखी। 20 शिकायते संकुल स्तर की थी जिनका हफ्तेभर में निराकरण के निर्देश संकुल प्राचार्यों को दिए है। शेष 4 शिकायतें जिलास्तर की थी, जिनके प्रकरण निराकरण के लिए जिला कार्यालय भेजे जाएंगे।
समयमान वेतनमान, क्रमोन्नति, जीपीएफ सहित त्रुटिपूर्ण समस्याओं के निराकरण के लिए रविवार को महात्मा गांधी उत्कृष्ट उमावि में कैंप लगा। 12 संकुल प्राचार्यों की उपस्थिति में 24 शिक्षकों ने समस्या रखी। 20 शिकायते संकुल स्तर की थी जिनका हफ्तेभर में निराकरण के निर्देश संकुल प्राचार्यों को दिए है। शेष 4 शिकायतें जिलास्तर की थी, जिनके प्रकरण निराकरण के लिए जिला कार्यालय भेजे जाएंगे।