भास्कर संवाददाता | जावरा
समयमान वेतनमान, क्रमोन्नति, जीपीएफ सहित त्रुटिपूर्ण समस्याओं के निराकरण के लिए रविवार को महात्मा गांधी उत्कृष्ट उमावि में कैंप लगा। 12 संकुल प्राचार्यों की उपस्थिति में 24 शिक्षकों ने समस्या रखी। 20 शिकायते संकुल स्तर की थी जिनका हफ्तेभर में निराकरण के निर्देश संकुल प्राचार्यों को दिए है। शेष 4 शिकायतें जिलास्तर की थी, जिनके प्रकरण निराकरण के लिए जिला कार्यालय भेजे जाएंगे।
डीईओ केसी शर्मा, सहायक संचालक नरेंद्रसिंह राठौर की उपस्थिति में शिविर सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक लगा बारी-बारी से शिक्षकों ने अपनी समस्याओं के आवेदन दिया। 20 शिक्षकों ने छठे व सातवें वेतनमान सहित एरियर नहीं मिलने की समस्या बताई। एक अतिथि शिक्षक ने समय पूरा होने पर शिक्षा विभाग में संविलियन को लेकर आवेदन दिया। चार शिक्षकों ने त्रुटि संशोधन को लेकर शिकायत की। जिनका निराकरण जिला लेवल पर होना है। उक्त मामलों को रतलाम भेजा जाएगा। कुछ शिक्षकों ने बीईओ ऑफिस के एक कर्मचारी की मौखिक शिकायत की। डीईओ केसी शर्मा ने बताया शिविर में मेरे सामने किसी तरह का कोई मामला नहीं आया, मेरे अनुपस्थिति में आया हो तो पता नहीं। जगदीश उपमन्यू, बद्रीलाल मडोतिया, संजय श्रीवास्तव, संजय द्विवेदी, संजय पांचाल, कैलाशचंद्र कपासिया, पुखराज यादव, मदन सैनी, बाबूलाल छाबड़ा, राजेंद्र मेहता सहित अन्य शिक्षक उपस्थित थे।
आलोट में 13 अक्टूबर को लगेगा शिविर
शिक्षकों की समस्या निराकरण के लिए आलोट के शासकीय उत्कृष्ट उमावि में 13 अक्टूबर को शिविर लगेगा। इसमें समयमान, क्रमोन्नति, जीपीएफ आदि के आवेदन लिए जाएंगे और निराकरण होगा। स्थानांतरण, नीतिगत निर्णय संबंधी आवेदन नहीं लिए जाएंगे।
समयमान वेतनमान, क्रमोन्नति, जीपीएफ सहित त्रुटिपूर्ण समस्याओं के निराकरण के लिए रविवार को महात्मा गांधी उत्कृष्ट उमावि में कैंप लगा। 12 संकुल प्राचार्यों की उपस्थिति में 24 शिक्षकों ने समस्या रखी। 20 शिकायते संकुल स्तर की थी जिनका हफ्तेभर में निराकरण के निर्देश संकुल प्राचार्यों को दिए है। शेष 4 शिकायतें जिलास्तर की थी, जिनके प्रकरण निराकरण के लिए जिला कार्यालय भेजे जाएंगे।
डीईओ केसी शर्मा, सहायक संचालक नरेंद्रसिंह राठौर की उपस्थिति में शिविर सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक लगा बारी-बारी से शिक्षकों ने अपनी समस्याओं के आवेदन दिया। 20 शिक्षकों ने छठे व सातवें वेतनमान सहित एरियर नहीं मिलने की समस्या बताई। एक अतिथि शिक्षक ने समय पूरा होने पर शिक्षा विभाग में संविलियन को लेकर आवेदन दिया। चार शिक्षकों ने त्रुटि संशोधन को लेकर शिकायत की। जिनका निराकरण जिला लेवल पर होना है। उक्त मामलों को रतलाम भेजा जाएगा। कुछ शिक्षकों ने बीईओ ऑफिस के एक कर्मचारी की मौखिक शिकायत की। डीईओ केसी शर्मा ने बताया शिविर में मेरे सामने किसी तरह का कोई मामला नहीं आया, मेरे अनुपस्थिति में आया हो तो पता नहीं। जगदीश उपमन्यू, बद्रीलाल मडोतिया, संजय श्रीवास्तव, संजय द्विवेदी, संजय पांचाल, कैलाशचंद्र कपासिया, पुखराज यादव, मदन सैनी, बाबूलाल छाबड़ा, राजेंद्र मेहता सहित अन्य शिक्षक उपस्थित थे।
आलोट में 13 अक्टूबर को लगेगा शिविर
शिक्षकों की समस्या निराकरण के लिए आलोट के शासकीय उत्कृष्ट उमावि में 13 अक्टूबर को शिविर लगेगा। इसमें समयमान, क्रमोन्नति, जीपीएफ आदि के आवेदन लिए जाएंगे और निराकरण होगा। स्थानांतरण, नीतिगत निर्णय संबंधी आवेदन नहीं लिए जाएंगे।