भास्कर संवाददाता| दमोह जबेरा जनपद शिक्षा केंद्र की के स्कूलों में वर्षों नदारत शिक्षकों की फर्जी उपस्थिति दर्शाकर महीनों से वेतन आहरण करने का फर्जीवाड़ा शिक्षा विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से चल रहा है। यह मामला नायब तहसीलदार रंजना यादव की जांच में उजागर हुआ है।
जिसमें जबेरा ब्लॉक के बीईओ, बीआरसी व जनशिक्षकों की सांठगाठ सामने आई है। जानकारी के अनुसार ग्राम माला बम्होरी निवासी रामभरोसे लोधी ने 17 फरवरी को दमोह में जनसुनवाई में शिकायत् कर मिडिल कन्या स्कूल में पदस्थ शिक्षिका रेखा राय पर आरोप लगाया था कि वर्षों से स्कूल से नदारत होने के बावजूद भी उसकी उपस्थिति बकायदा दर्ज कराई जाकर फर्जी तरीके से वेतन बम्होरी संकुल केंद्र से किया जा रहा है।
इस फर्जीवाड़ा की जांच की मांग कलेक्टर से की गई थी। जिस पर कलेक्टर ने टीएल शिकायत पत्र 1462 पर 17 फरवरी को तेंदूखेड़ा एसडीएम को शिकायत पत्र की जांच के लिए आदेश दिया था। जिस पर एसडीएम द्वारा इस मामले की जांच के लिए नायब तहसीलदार रंजना यादव व आरआई अभिषेक जैन को निर्देशित किया था। जिसकी जांच के लिए 4 मार्च को दोनों अधिकारी बम्होरी मिडिल कन्या स्कूल पहंुचे। इस दौरान यहां पर तीन शिक्षकों में प्रभारी हेडमास्टर माधव प्रसाद साहू व सुभाष अहिरवार उपस्थित मिले। वहीं शिक्षिका रेखा यादव अनुपस्थित मिलीं। जिसका एक मार्च 1 मार्च 2017 से अवकाश पत्र प्राप्त हुआ। साथ ही तीन दिन के उपस्थिति पंजी पर हस्ताक्षर नहीं पाए गए। निरीक्षण के दिवस का अवकाश पत्र भी नहीं था। जिसके बाद उपस्थिति पंजी का निरीक्षण किया। जिसमें सत्र 2012-13 की उपस्थिति पंजी का निरीक्षण किया गया। जिसमें शिक्षिका जुलाई के पूरे माह अनुपस्थित रहीं व माह अगस्त से माह दिसबंर तक अनुपस्थित रहीं। वर्ष 2015 में 12 जनवरी तक अनुपस्थित रहीं। 15 जनवरी से 26 जनवरी 2013 तक उपस्थिति पंजी पर ओवर राइटिंग करके सफेद पोत कर उपर से हस्ताक्षर किए गए हैं। जिसकी उपस्थिति पंजी को जांच अधिकारी ने जब्त करते हुए पंचनामा तैयार करके जांच प्रतिवेदन कलेक्टर को सौंपा है।
कल ही दिखवाते हैं
जउन्होंने सतपारा स्कूल के एचएम लटोरे लाल को जमुनिया भेजा गया है। उनके साथ वहां पर मारपट की गई थी। लेकिन चार्ज अभी तक दूसरे शिक्षक को क्यों नहीं दिया गया। इसका पता करता हैं। इस मामले को कल ही दिखवाते हैं। -पी पी सिंह, िजला शिक्षा अधिकारी
मुझे कोई जानकारी नहीं
मुझे इस विषय में कोई जानकारी नही है कि आखिर लटोरे अहिरवार किस के आदेश पर जमुनिया में हैं। मेंरे पास ऐसा कोई पत्र नही आया। मैं कल ही दिखवाता हूं। -धमेंद्र चौबे, बीआरसी
शिकायतकर्ता रामभरोसे लोधी बम्हौरी माला का निवासी नही है और फर्जी पता पर शिकायत की गई थी लेकिन फर्जी पाते पर की गई शिकायत सही पाई गई। वर्षों से विद्यालय से अनुपस्थित शिक्षिका की वकायदा फर्जी तारीके से हाजिरी भरकर वेतन पत्रक के जरिए वेतन निकल रहा है। जिसका जांच प्रतिवेदन कलेक्टर को दिया गया है। जिसकी अग्रिम कार्रवाई कलेक्टर कार्यालय से की जाएगी। -कु रंजना यादव, नायव तहसीलदार
जिसमें जबेरा ब्लॉक के बीईओ, बीआरसी व जनशिक्षकों की सांठगाठ सामने आई है। जानकारी के अनुसार ग्राम माला बम्होरी निवासी रामभरोसे लोधी ने 17 फरवरी को दमोह में जनसुनवाई में शिकायत् कर मिडिल कन्या स्कूल में पदस्थ शिक्षिका रेखा राय पर आरोप लगाया था कि वर्षों से स्कूल से नदारत होने के बावजूद भी उसकी उपस्थिति बकायदा दर्ज कराई जाकर फर्जी तरीके से वेतन बम्होरी संकुल केंद्र से किया जा रहा है।
इस फर्जीवाड़ा की जांच की मांग कलेक्टर से की गई थी। जिस पर कलेक्टर ने टीएल शिकायत पत्र 1462 पर 17 फरवरी को तेंदूखेड़ा एसडीएम को शिकायत पत्र की जांच के लिए आदेश दिया था। जिस पर एसडीएम द्वारा इस मामले की जांच के लिए नायब तहसीलदार रंजना यादव व आरआई अभिषेक जैन को निर्देशित किया था। जिसकी जांच के लिए 4 मार्च को दोनों अधिकारी बम्होरी मिडिल कन्या स्कूल पहंुचे। इस दौरान यहां पर तीन शिक्षकों में प्रभारी हेडमास्टर माधव प्रसाद साहू व सुभाष अहिरवार उपस्थित मिले। वहीं शिक्षिका रेखा यादव अनुपस्थित मिलीं। जिसका एक मार्च 1 मार्च 2017 से अवकाश पत्र प्राप्त हुआ। साथ ही तीन दिन के उपस्थिति पंजी पर हस्ताक्षर नहीं पाए गए। निरीक्षण के दिवस का अवकाश पत्र भी नहीं था। जिसके बाद उपस्थिति पंजी का निरीक्षण किया। जिसमें सत्र 2012-13 की उपस्थिति पंजी का निरीक्षण किया गया। जिसमें शिक्षिका जुलाई के पूरे माह अनुपस्थित रहीं व माह अगस्त से माह दिसबंर तक अनुपस्थित रहीं। वर्ष 2015 में 12 जनवरी तक अनुपस्थित रहीं। 15 जनवरी से 26 जनवरी 2013 तक उपस्थिति पंजी पर ओवर राइटिंग करके सफेद पोत कर उपर से हस्ताक्षर किए गए हैं। जिसकी उपस्थिति पंजी को जांच अधिकारी ने जब्त करते हुए पंचनामा तैयार करके जांच प्रतिवेदन कलेक्टर को सौंपा है।
कल ही दिखवाते हैं
जउन्होंने सतपारा स्कूल के एचएम लटोरे लाल को जमुनिया भेजा गया है। उनके साथ वहां पर मारपट की गई थी। लेकिन चार्ज अभी तक दूसरे शिक्षक को क्यों नहीं दिया गया। इसका पता करता हैं। इस मामले को कल ही दिखवाते हैं। -पी पी सिंह, िजला शिक्षा अधिकारी
मुझे कोई जानकारी नहीं
मुझे इस विषय में कोई जानकारी नही है कि आखिर लटोरे अहिरवार किस के आदेश पर जमुनिया में हैं। मेंरे पास ऐसा कोई पत्र नही आया। मैं कल ही दिखवाता हूं। -धमेंद्र चौबे, बीआरसी
शिकायतकर्ता रामभरोसे लोधी बम्हौरी माला का निवासी नही है और फर्जी पता पर शिकायत की गई थी लेकिन फर्जी पाते पर की गई शिकायत सही पाई गई। वर्षों से विद्यालय से अनुपस्थित शिक्षिका की वकायदा फर्जी तारीके से हाजिरी भरकर वेतन पत्रक के जरिए वेतन निकल रहा है। जिसका जांच प्रतिवेदन कलेक्टर को दिया गया है। जिसकी अग्रिम कार्रवाई कलेक्टर कार्यालय से की जाएगी। -कु रंजना यादव, नायव तहसीलदार