Recent

Recent News

बनेंगे वाट्सएप ग्रुप, अवकाश में भी बच्चों के सवाल हल कराएंगे

भास्कर संवाददाता| अशोकनगर

जिले की शैक्षणिक व्यवस्था को सुधारने के लिए शिक्षा विभाग ने नवाचार किया है। इस नवाचार के तहत जिले के सभी हाईस्कूल और हायर सेकेण्डरी स्कूलों के प्राचार्यों को वाट्सएप ग्रुप बनाने निर्देशित किया है। इन ग्रुप में स्कूलों के प्राचार्य, विभिन्न विषयों के विशेषज्ञ शिक्षक एवं स्टूडेंट्स रहेंगे। जो अवकाश के दिनों में भी बच्चों के ग्रुप पर सवालों का जवाब देंगे। ग्रुप किस तरह काम कर रहा है और कितना सुधार हुआ इसकी हर 15 दिन में रिपोर्ट डीईओ और बीईओ को देना होगी।


दरअसल इस बार घोषित हुए बोर्ड परीक्षा परिणाम में हाई स्कूल का रिजल्ट 53.95 फीसदी रहा था जो पिछले साल की तुलना में 11.2 फीसदी कम रहा था। जबकि हायर सेकंडरी स्कूल का रिजल्ट 84.92 फीसदी रहा था। 0 से 30 प्रतिशत रिजल्ट देने वाले 22 स्कूल थे जिनके कारण रिजल्ट कमजोर रहा था। पिछली गलतियों से सीख लेते हुए शिक्षा विभाग अभी से तैयारी में जुट गया है। जिसके लिए वाट्सएप ग्रुप का नवाचार विभाग की ओर से किया जा रहा है। 5 अक्टूबर तक सभी स्कूलों को यह ग्रुप बनाना है और इसकी जानकारी डीईओ बीईओ को देना है। इसके अतिरिक्त किस स्कूल में किन संसाधनों की कमी है इसकी जानकारी भी विभाग ले रहा है।

जिन छात्रों के पास स्मार्ट फोन नहीं, वे अपने परिजनों के नाम भी करवा सकते हैं ग्रुप में शामिल

63 बिंदुओं से शिक्षा मंत्री जानेंगे कैसी है गुणवत्ता

आगामी 4 अक्टूबर को संभागीय मुख्यालय पर बैठक आयोजित की गई है जिसमें शिक्षा मंत्री एवं प्रमुख सचिव संभाग के जिलों की शिक्षा की गुणवत्ता देंगे। इसे लेकर डीईओ कार्यालय में शिक्षकों की बैठक आयोजित की गई थी जिसमें सभी स्कूलों से आगामी कार्ययोजना मंगवाई गई। 63 बिंदुओं की जानकारी बैठक के लिए मांगी गई है, जिसमें साइकल वितरण, पुस्तक वितरण, गणवेश वितरण सहित अन्य जानकारियां मांगी गई है।

बैठक में न आने पर 11 स्कूल प्राचार्यों को नोटिस जारी

डीईओ कार्यालय में रखी गई समीक्षा बैठक में जिले के सभी 99 हाईस्कूलों सहित 2 हायर सेकेण्डरी प्राचार्यों को बुलाया था, लेकिन 11 शिक्षक इस बैठक में अनुपस्थित रहे। जिन्हें विभाग की ओर से कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। साथ ही अपनी कार्य योजना भी मंगवाई है।

िवषय विशेषज्ञों को दो पीरियड के मिलेंगे अलग से 1500 रुपए

इस बार रिजल्ट बिगाड़ने के लिए विभाग किसी तरह का रिस्क लेना नहीं चाहता। इसलिए जिन स्कूलों में शिक्षकों की कमी है वहां पूर्ति विभाग करेगा। स्कूलों में अतिथि शिक्षक भी रखे जाएंगे। संकुल से विषय विशेषज्ञ शिक्षकों की पूर्ति कराने की योजना बनाई जा रही है। शिक्षकों को दो पीरियड के लिए हर माह 1500 रुपए अतिरिक्त दिए जाएंगे। इस बार अगर रिजल्ट बिगड़ता है तो संबंधित शिक्षकों पर विभागीय कार्रवाई तो की जाएगी साथ ही वेतन वृद्धि भी रोकी जाएंगी।

पांच अक्टूबर तक ग्रुप बनाकर जानकारी भेजना होगी


हर 15 दिन में बताना होगा क्या बदलाव हुए

जिले में कुल 99 हाई और हायर सेकंडरी स्कूल हैं जिनमें 68 हाई स्कूल और 31 हायर सेकंडरी शामिल हैं। प्रत्येक स्कूल प्राचार्य को यह ग्रुप बनाना होगा, जिसकी हर 15 दिन में रिपोर्ट डीईओ और बीईओ को भेजी जाएगी। इसके साथ ही एक लिंक भी डाली जाएगी जिसमें ग्रुप की जानकारी को साझा करना पड़ेगा। इसमें बताना होगा ग्रुप बनने के बाद स्कूल की शिक्षा गुणवत्ता में किस तरह के बदलाव हुए।

Facebook

Comments

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();