जबलपुर,नईदुनिया प्रतिनिधि। प्रदेश के सरकारी स्कूलों में प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया 17 नवंबर से प्रारंभ हो रही है। इस दौरान बीएड और डीएएड की परीक्षा के नतीजे नहीं आए हैं ऐेसे में आवेदकों को भर्ती प्रक्रिया से बाहर होने का भय बना हुआ है। स्कूल शिक्षा विभाग और जनजातीय कार्य विभाग 18 हजार 527 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया करने जा रहा है। आनलाइन माध्यम से काउंसलिंग की प्रक्रिया होगी।
इधर डीएड के बड़ी संख्या में उम्मीदवारों को देखकर माध्यमिक शिक्षा मंडल पर नतीजे जल्द घोषित करने का दवाब बन रहा है।
ज्ञात हो कि प्राथमिक शिक्षक भर्ती परीक्षा- 2020 में डीएलएलड अंतिम और बीएड अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों ने भी आवेदन किया हुआ था। कई विद्यार्थी परीक्षा में सफल हाे गए है। अब इन्हें काउंसलिंग में शामिल होना है जिसके लिए उन्हें आर्हता परीक्षा की अंकसूची की आवश्यक्ता होगी।
बिना अंक सूची के लिए अभ्यार्थी काउंसलिंग में अमान्य घोषित हो जाएंगे। ऐसे में विद्यार्थी लगातार माशिमं में संपर्क कर रहे हैं। इधर रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय ने शनिवार को बीएड के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। उपकुलसचिव दीपेश मिश्रा ने बताया कि परीक्षा परिणाम काे लेकर विद्यार्थी चिंतिंत थे कई विद्यार्थियों का प्राथमिक परीक्षा पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण कर ली थी। विद्यार्थियों के हित को देखते हुए नतीजे शीघ्र तैयार करवाएं गए। बीएड का 85 प्रतिशत नतीजा रहा है। बता दे कि प्राथमिक चयन परीक्षा में अभ्यार्थी काे बीएड अथवा डीएलएड उत्तीर्ण होना आवश्यक होता है। अब डीएलएड की परीक्षा देने वालों को भी परीक्षा परिणाम आने का इंतजार है। इस संबंध में जिला प्रशिक्षण एवं शिक्षण संस्थान के शिक्षक गजेश खरे ने बताया कि माशिमं द्वारा नतीजे घोषित करने की कोशिश की जा रही है।