Recent

Recent News

प्राथमिक शिक्षकों की जल्द शुरू होगी भर्ती प्रक्रिया

 भोपाल/ब्यूरो। प्राथमिक शिक्षकों के खाली पद अब संयुक्त काउंसलिंग से भरे जाएंगे। इसके तहत जनजातीय कार्य विभाग के अंतर्गत रिक्त पदों की पूर्ति मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा आयोजित प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2020 में पात्र पाए गए अभ्यर्थियों से की जाएगी। आनलाइन भर्ती की प्रक्रिया 17 नवंबर से शुरू की जाएगी। भर्ती प्रक्रिया से संबंधित समस्त विवरण जनजातीय कार्य विभाग अपनी वेबसाइट पर 31 अक्टूबर 2022 से उपलब्ध कराएगा। 

 मालूम हो कि एमपी प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा आयोजित प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2020 के लिए करीब आठ लाख परीक्षार्थियों ने आवेदन किया था। इनमें से पांच लाख 89 हजार 150 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी। दो बार छह से 20 जनवरी 2020 तक और 14 से 28 दिसंबर तक 2021 तक आवेदन बुलाए गए थे।

हालांकि इनके नियुक्ति आदेश संबंधित विभाग ही जारी करेंगे। अनुमान है कि नियुक्ति दिसंबर अंत तक हो जाएगी। उधर, स्कूल शिक्षा विभाग ने भर्ती नियम 2018 में अनारक्षित वर्ग के कमजोर वर्ग के लिए पात्रता परीक्षा के उत्तीर्ण अंक 60 से घटाकर 50 प्रतिशत कर दिए हैं।

Facebook

Comments

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();