मप्र शिक्षक भर्ती में OBC चयनित शिक्षक नियुक्ति पत्र की मांग को लेकर सोमवार से आमरण अनशन पर बैठ गए हैं। इनकी मांग है कि शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया जाए।
आपको बता दें कि चयनित शिक्षक पिछले 1 महीने से नियुक्ति पत्र को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। इस बीच उन्होंने क्रमबद्ध भूख हड़ताल भी की,लेकिन नतीजा नहीं निकलने पर सोमवार से आमरण अनशन पर बैठ गए हैं और सीएमओ कार्यालय में ज्ञापन सौंपकर जल्द नियुक्ति दिलाए जाने की मांग की।चयनित शिक्षकों ने बताया कि विगत अक्टूबर और नवंबर महीने में 11 विषयों में OBC को नियुक्ति दी गई थी, लेकिन माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षक भर्ती के 6 विषयों में 27 प्रतिशत रिजर्वेशन के बजाय 14 प्रतिशत के आधार पर ही नियुक्ति दी गई थी। शेष आरक्षण कोटे की नियुक्तियां होल्ड कर दी गईं थी। इसलिए चयनित शिक्षकों की मांग है कि होल्ड की नियुक्तियां भी रिलीज की जाएं। साथ ही सभी नियुक्तियों में भर्ती का आधार 27 फीसदी रिजर्वेशन माना जाए।
यह है पूरा मामला
16 मार्च को शिक्षा विभाग ने एससी, एसटी, ईडब्लूएस और अनारक्षित वर्ग के नियुक्ति पत्र जारी किए पर किसी भी विषय में OBC को नियुक्ति नहीं दी गई। इस वजह से 4 विषय में 600 अभ्यर्थियों को होल्ड पर रख दिया गया और 1400 अभ्यर्थियों को वेटिंग में रख दिया गया। जिससे की कुल 2 हज़ार OBC शिक्षकाे की नियुक्ति नहीं हो पाई। और 21 मार्च से धरना प्रदर्शन शुरू हो गया। जो अब जारी है। उन्होंने यह भी बताया कि मार्च महीने में चयनित शिक्षकों ने एक साथ कस्तुरबा नगर में नियुक्ति पत्र को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे, इसमें OBC वर्ग के साथ ड्यूल डिग्री और सह विषय भर्ती वाले भी शामिल थे। जिसमें से दोनों वर्गों को नियुक्ति भी मिल गई और वेटिंग भी क्लियर हो गयी, वहीं OBC वर्ग की भर्ती को लेकर अभी भी संशय बना हुआ है।
चयिनत शिक्षकाें का ये है कहना
मिथुन डागर- हम 2018 शिक्षक भर्ती परीक्षा में चयनित थे। पिछले 21 मार्च से धरना कर रहे हैं बावजूद इसके सरकार हमारी बात नहीं सुन रही है। सरकार ने सभी को भर्ती दे दी है बस हम OBC वाले ही बचे हुए हैं। सरकार से हमारी मांग है की हमें जल्दी नियुक्ति पत्र दिलाया जाए।
रजनीश सोनी- हमे एक महीना हो गया है, एक भी अधिकारी हमारी सुनवाई के लिए नहीं आया है। हम समझते हैं की सरकार की परेशानियां है लेकिन हमारी भी समस्याएं कुछ कम नहीं हैं। क्योंकि जब सभी की समस्याओं का निराकरण हो गया तो हमारा निदान क्यों नहीं किया जा रहा है।
सीएम को सौपा ज्ञापन
सोमवार को OBC वर्ग के चयनित शिक्षकाें ने सीएम के नाम ज्ञापन सीएमओ कार्यालय में सौंपकर जल्द नियुक्ति पत्र दिलाए जाने की मांंग की है। साथ ही प्रदेश के गृहमंत्री डा नरोत्तम मिश्र से मुलाकात कर अपनी समस्याएं रखी। जिस पर उन्होनें निराकरण का आश्वासन दिया है।