Recent

Recent News

MP TET: एमपीपीईबी ने शिक्षक भर्ती परीक्षा को लेकर किया ये बड़ा एलान

 MP TET Exam Pattern 2022: मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जाम बोर्ड (एमपीपीईबी) ने शिक्षक भर्ती की परीक्षा को लेकर एक एलान किया है. जिसके मुताबिक इस साल से उच्च माध्यमिक शिक्षक की पात्रता परीक्षा विषयवार आयोजित की जाएगी और  यह पात्रता परीक्षा हिन्दी, अंग्रेजी, संस्कृत और उर्दू सहित अन्य विषय में ही दी जाएगी.

MP TET Exam Pattern 2022: संबंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री होना आवश्यक
इस पात्रता परीक्षा को हिन्दी, अंग्रेजी, संस्कृत, उर्दू, गणित, जीवविज्ञान (वनस्पति विज्ञान/प्राणी विज्ञान), भौतिक शास्त्र, रसायन शास्त्र, इतिहास, राजनीति शास्त्र, अर्थशास्त्र, भूगोल, समाजशास्त्र, कृषि, वाणिज्य और गृह विज्ञान विषय में आयोजित कराया जाएगा और इन विषयों के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों के पास संबंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होनी जरूरी है. इसे लेकर स्कूल एजुकेशन डिपार्टमेंट, एमपी द्वारा ट्विटर पर ट्वीट भी किया गया है.

शिक्षक पात्रता परीक्षा
------
स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय



➡️उच्च माध्यमिक शिक्षक की पात्रता परीक्षा विषयवार होगी।
➡️पात्रता परीक्षा हिन्दी, अंग्रेजी, संस्कृत, उर्दू गणित, जीवविज्ञान विषय में आयोजित होगी।#SchoolEducationMP#JansamparkMP pic.twitter.com/GC82llwsir

— School Education Department, MP (@schooledump) April 21, 2022

">

MP TET Exam Pattern 2022: डबल डिग्री वाले अभ्यर्थी कर पाएंगे आवेदन  
आपको बता दें कि एमपीपीईबी यानी मध्यप्रदेश प्रोफेशनल परीक्षा बोर्ड द्वारा मध्य प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा आयोजित होती है.  इस राज्य स्तरीय परीक्षा के माध्यम से सरकारी स्कूलों के लिए उम्मीदवारों का चयन होगा. इस परीक्षा में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करना होता है. इस भर्ती को लेकर के स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार ने बताया है की अब शिक्षक भर्ती 2018 के लिए डबल डिग्री वाले उम्मीदवार भी आवेदन कर पाएंगे और इसके साथ ही अंग्रेजी शिक्षक के लिए ग्रेजुएशन में एक मुख्य विषय अंग्रेजी होना जरूरी है. अभ्यर्थी अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए आधिकारिक साइट को चेक करते रहें.

Facebook

Comments

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();