Recent

Recent News

MP TET 2022: मध्यप्रदेश शिक्षक भर्ती परीक्षा को लेकर बड़ा फैसला, इस साल से विषयवार होगी परीक्षा

 MP TET New Exam Pattern 2022: मध्यप्रदेश प्रोफेशनल एग्जाम बोर्ड (MPPEB) ने शिक्षक भर्ती परीक्षा को लेकर बड़ा फैसला लिया है। इसके अनुसार, इस साल से उच्च माध्यमिक शिक्षक की पात्रता परीक्षा विषयवार आयोजित की जाएगी। यह पात्रता परीक्षा हिन्दी, अंग्रेजी, संस्कृत और उर्दू सहित अन्य विषय में होगी।

इन विषयों में होगी परीक्षा
यह पात्रता परीक्षा हिन्दी, अंग्रेजी, संस्कृत, उर्दू, गणित, जीवविज्ञान (वनस्पति विज्ञान/प्राणी विज्ञान), भौतिक शास्त्र, रसायन शास्त्र, इतिहास, राजनीति शास्त्र, अर्थशास्त्र, भूगोल, समाज शास्त्र, कृषि, वाणिज्य और गृह विज्ञान विषय में आयोजित की जाएगी। इन विषयों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास संबंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।

ऑनलाइन मोड से करना होगा आवेदन
बता दें कि मध्यप्रदेश प्रोफेशनल एग्जाम बोर्ड (MPPEB) द्वारा मध्य प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा आयोजित की जाती है। इस राज्य स्तरीय परीक्षा के माध्यम से सरकारी स्कूलों के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। एमपी टीईटी के लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन मोड के माध्यम से आवेदन करना होगा है।

Facebook

Comments

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();