Guest Teacher Jobs 2022 : मध्य प्रदेश में गेस्ट टीचर्स की बंपर भर्ती निकली है. यह भर्ती गेस्ट फैकल्टी मैनेजमेंट सिस्टम (GFMS MP) ने निकाली है. नोटिस के अनुसार, एमपी में गेस्ट फैकल्टी की 41021 वैकेंसी है. इस भर्ती के लिए कल 21 जून को आवेदन का आखिरी दिन है. इस भर्ती के लिए आवेदन गेस्ट फैकल्टी मैनेजमेंट सिस्टम, एमपी के पोर्टल http://gfms.mp.gov.in/ पर जाकर करना है. इस पोर्टल पर आवेदन पूरी तरह नि:शुल्क है. किसी भी तरह का सर्विस चार्ज या पोर्टल शुल्क नहीं चुकाना है.
गेस्ट टीचर भर्ती के लिए पूर्व रजिस्टर्ड आवेदन में योग्यता में संशोधन और सत्यापन की अंतिम तिथि 16 जून 2022 निर्धारित की गई थी. लेकिन शिक्षक पोर्टल में नए रजिस्ट्रेशन, पूर्व रजिस्टर्ड आवेदनों में योग्यता में संशोधन और आधार-ईकेवाईसी और सत्यापन संबंधी कार्यवाही के लिए समय सीमा बढ़ाकर 21 जून कर दी गई थी.
गेस्ट टीचर भर्ती 2022 शैक्षिक योग्यता
गेस्ट टीचर पद के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विवि से ग्रेजुएट होना चाहिए. इस भर्ती के लिए सिर्फ मध्य प्रदेश के निवासी ही आवेदन कर सकते हैं.
कैसे करना है रजिस्ट्रेशन
रजिस्ट्रेशन करने के बाद फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल ले. यदि आप पहले किसी वर्ष रजिस्ट्रेशन कर चुके हैं तो आप को फिर से नया रजिस्ट्रेशन करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी. लेकिन जो लोग अब नए अतिथि शिक्षक के रूप में जुड़ रहे हैं उन्हें रजिस्ट्रेशन करना होगा. साथ ही आधार केवाईसी के लिए अपना आधार कार्ड नंबर समग्र आईडी पोर्टल पर अपडेट करके इसका प्रिंट आउट निकाल लें. अब रजिस्ट्रेशन फॉर्म और केवाईसी प्रिंट आउट के साथ सभी दस्तावेजों की फोटो कॉपी नजदीकी सरकारी स्कूल में वेरीफाई कराएं तब जाकर आपका रजिस्ट्रेशन संपूर्ण हो पाएगा.